Homeहिरणपुरशव को रात भर सड़क पर रख आवागमन किया ठप, मुआवजा के...
Maqsood Alam
(News Head)

शव को रात भर सड़क पर रख आवागमन किया ठप, मुआवजा के आश्वासन पर सुबह हटा जाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)
राधेश्याम@समाचार चक्र
राधेश्याम@समाचार चक्र

हिरणपुर। थाना क्षेत्र के बिंदाडीह गांव में डांगापाड़ा-महेशपुर मुख्य सड़क पर बीते शनिवार की देर रात पत्थर (गिट्टी) लोड एक तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन ने दो लोगों को रौंद दिया। जिससे दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। इसकी सूचना मिलते ही मौके पर स्थानीय पुलिस पहुंचकर घटना की छानबीन में जुट गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार बिंदाडीह निवासी देबू सोरेन (25 वर्ष) एवं रामेश्वर मरांडी (45 वर्ष) सड़क पार कर रहे थे।

विज्ञापन

Drona

इसी दौरान शहरग्राम की ओर से पत्थर लोड ट्रेलर संख्या डब्लूबी 65 ई 2205 अनियंत्रित गति से हिरणपुर की ओर जा रही थी। इसी दौरान दोनों व्यक्ति को सड़क पर रौंदते हुए एक पक्की नाली में घुस गया। वहीं आक्रोशित ग्रामीण एवं परिजनों ने रातभर सड़क जाम कर दिया। घटना को लेकर मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। उधर रविवार सुबह घटनास्थल पर बीडीओ दिलीप टुडू सहित स्थानीय पुलिस पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन देने के बाद सड़क जाम हटाया गया। वहीं दोनों शव को पुलिस ने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सोनाजोड़ी सदर अस्पताल भेज दिया गया।

विज्ञापन

add

इस संबंध में बीडीओ दिलीप टुडू ने बताया कि मृतकों के परिजनों को पारिवारिक योजना के तहत लाभ दिया जाएगा। ग्रामीणों को आश्वासन देकर सड़क जाम को मुक्त करा दिया गया।

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments