Homeपाकुड़भवानीपुर उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव व मतदान आज
Maqsood Alam
(News Head)

भवानीपुर उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव व मतदान आज

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। सदर प्रखंड के भवानीपुर पंचायत में उप मुखिया के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव पर चर्चा और मतदान की तैयारियां पूरी कर ली गई है। पंचायत भवन में सोमवार को उप मुखिया बादल शेख के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव को लेकर नियम अनुसार प्रक्रियाएं पुरी की जाएगी।

अगर उप मुखिया के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव सफल होती है, तो नए सिरे से उप मुखिया के चुनाव के लिए मतदान होगा। जिसमें 10 वार्ड सदस्य मतदान करेंगे। यहां बताना जरूरी होगा कि भवानीपुर पंचायत में कुल 13 वार्ड है। इनमें से आरक्षण को लेकर एक वार्ड के लिए चुनाव नहीं हुआ था। पंचायत चुनाव में 12 वार्ड सदस्य चुनकर आए थे। इन 12 वार्ड सदस्यों में से 2 वार्ड सदस्य प्रत्याशी के रूप में उप मुखिया का चुनाव लड़ेंगे। शेष बचे 10 वार्ड सदस्य चुनाव में मतदान करेंगे। वहीं अविश्वास प्रस्ताव और मतदान को लेकर भवानीपुर पंचायत में गहमा-गहमी का माहौल है। दोनों ओर से वार्ड सदस्यों को लेकर खींचतान जारी है।

हालांकि विशेष सूत्रों से जानकारी मिली है कि 12 में से 10 वार्ड सदस्य एक तरफ हो चुके हैं। सूत्रों का दावा है कि 10 वार्ड सदस्य पिछले करीब 15 दिनों से पाकुड़ से बाहर किसी होटल में ठहरे हैं। हालांकि सोमवार को मतदान से पहले सभी वार्ड सदस्यों के पंचायत भवन में पहुंचने की पूरी उम्मीद है। उल्लेखनीय है कि गत पंचायत चुनाव में निर्वाचित वार्ड सदस्य बादल शेख को उप मुखिया चुना गया था। उनके पक्ष में अधिकतर वार्ड सदस्यों ने मतदान किया था।

उप मुखिया बनने के बाद पंचायत का बागडोर बादल शेख के हाथ में था। भवानीपुर पंचायत में मुखिया का पद आरक्षित है और प्रत्याशी नहीं होने की वजह से मुखिया का पद खाली है। उप मुखिया ही प्रभारी मुखिया के रूप में पंचायत के कार्यों का निपटारा करते हैं। उप मुखिया चुने जाने के बाद बादल शेख मुखिया के प्रभार में थे। उनके विरुद्ध हाल ही में वार्ड सदस्यों ने अविश्वास प्रस्ताव के लिए प्रशासन को आवेदन दिया था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments