Homeपाकुड़ियाबिजली के चपेट में आकर गाय की मौत, मुआवजा की मांग
Maqsood Alam
(News Head)

बिजली के चपेट में आकर गाय की मौत, मुआवजा की मांग

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़िया। बिजली विभाग की निष्क्रियता के फलस्वरूप प्रखंड के बन्नोग्राम के नामी गिरामी पशुपालक मोहल्ला घोषपाड़ा में बुधवार को एक दुधारू पशु गौ माता की बिजली पोल में सटने से करेंट लगने से अकाल मृत्यु हो गई। पशुपालक उत्तम कुमार मंडल ने बताया कि गाय का मात्र पांच दिन पहले बछड़ा हुआ था। सुबह खाना खिलाकर गाय को चराने के लिए जब मोहल्ले से खेतों की ओर ले जाया जा रहा था, उसी वक्त घोषपाड़ा स्थित सड़क किनारे बिजली पोल में निकले लोहे के वायर में सटने से जोरदार झटके के साथ गाय को करंट लगा और देखते ही देखते तड़प तड़पकर गाय की अकाल मृत्यु हो गई।

विज्ञापन

add

इधर इस बाबत गांव के प्रबुद्ध जन पूर्व उप प्रमुख अजित मंडल, मनोज दास, सनत दास, प्रशांत आदि अन्य ने बताया कि बन्नोग्राम में बिजली ओवर हेड वायरिंग हो या पोल खंभों की स्थिति अत्यंत ही जर्जर एवं जानलेवा है। इसकी सूचना सैंकड़ों बार विभाग को दी गई। लेकिन स्थिति आज तक यथावत है। ग्रामीणों ने इसमें अविलंब सुधार की मांग की है। वहीं पीड़ित पशुपालक उत्तम मंडल ने बताया कि 70 हजार रुपए में एक माह पूर्व ही गाय को बंगाल से खरीददारी कर लाया था। लेकिन अचानक करंट लगने से उसकी अकाल मृत्यु हो जाने से उनके समक्ष सरस्वती पूजा जैसे दिन दुखों का पहाड़ टूट चुका है। उन्होंने बीडीओ सहित बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता से हर्जाना दिलाने की मांग की है।

विज्ञापन

polytechnic

इधर इस बाबत बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता पाकुड़ ने अपनी प्रतिक्रिया में बताया कि खबर दुर्भाग्यपूर्ण है। मामले की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बहरहाल सरस्वती पूजा के दिन गौ माता की अकाल मृत्यु से बन्नोग्राम वासियों में शोक की लहर देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments