पुर्नेंदु कुमार बिमल
पाकुड़िया। बसंत पंचमी के अवसर पर बुधवार को पाकुड़िया प्रखंड के विभिन्न सरकारी, गैर सरकारी स्कूलों, शैक्षणिक संस्थानों, विभिन्न क्लबों एवं पंडालों में विद्या बुद्धि की देवी माँ सरस्वती की पूजा धूमधाम से सम्पन्न हुई।
पाकुड़िया बाजार स्थित दुर्गा मंदिर, उषादेवी सरस्वती शिशु मंदिर, हरिश्चंद्र मध्य विद्यालय, उत्क्रमित कन्या उच्च विद्यालय, राजकीयकृत प्लस टू उच्च विद्यालय, नेताजी संघ, नवयुवक संघ,नव युवक क्लब के अलावा विभिन्न पूजा पंडालों में माँ शारदे की भव्य प्रतिमाए स्थापित कर पूजा-आराधना की गई। पूजा को लेकर स्कूली छात्र-छात्राओं के बीच उत्साह चरम पर देखी गयी। वहीं उषादेवी सरस्वती शिशु मंदिर में पूजा सम्पन्न होने के बाद बच्चों के बीच प्रसाद वितरण के साथ महाभोज का आयोजन हुआ।