Homeअमड़ापाड़ाएक साथ दो बाइक की चोरी, अपराधकर्मी पुलिस के लिए बना चुनौती
Maqsood Alam
(News Head)

एक साथ दो बाइक की चोरी, अपराधकर्मी पुलिस के लिए बना चुनौती

पीड़ितों को परिवार सहित तबाह करने की दी धमकी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा@समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा। थाना से महज सौ डेढ़ सौ गज की दूरी पर पीपीएल मोड़ स्थित एक टायर रिपेयरिंग की दुकान से एक साथ एक ही स्थान से दो बाइक की चोरी अपराधियों के बुलंद हौंसले का परिचायक है। यही नहीं बाइक चुरा लेने के दुस्साहस के बाद पीड़ित को मोबाइल पर तबाह कर देने, गाली गलौज करने या जान मारने की धमकी देने का दोहरा अपराध करने की हिम्मत रखने वाला अपराधकर्मी बेशक स्थानीय पुलिस प्रशासन के लिए चुनौती पेश कर रहा है। पुलिस को इस मामले में ठोस पहल करना चाहिए। ताकि अपराध कर्मी अपना सर न उठा सकें।

क्या है वाकया

अमड़ापाड़ा थाना क्षेत्र के पीपीएल मोड़ के वर्तमान निवासी फिरोज अंसारी और गजाधर यादव जो टायर रिपेयरिंग के पेशे में हैं। उल्लिखित दोनों व्यक्तियों ने करीब आठ दिन पहले अपने जेएएच 18 डी 5162 तथा एआर 02 बी 4074 नंबर की दो बाइक के गत 10 फरवरी की रात चुरा लिए जाने से संबद्ध आवेदन थाना को दिया था। आवेदन में यह उल्लेख किया था कि किसी परिचित व्यक्ति ने ही आपसी रंजिश में इस घटना को अंजाम दिया है। पीड़ितों ने बताया कि घटना के सप्ताह भर गुजर जाने के बाद भी पुलिस ने इस दिशा में कोई पहल नहीं किया है। बहरहाल, वजह जो भी हो।

युवक लाडला शेख है इस घटना का मास्टरमाइंड

पीड़ितों ने बताया कि दुमका के नगर थाना क्षेत्र निवासी लाडला शेख नामक युवक ने ही इस घटना को अंजाम दिया है। वह शातिर चोर है। वह अमड़ापाड़ा में कभी कोल डंपरों में बतौर खलासी तो कभी होटल में काम कर चुका है। वह कई व्यक्तियों का कीमती मोबाइल भी गुम कर चुका है। हमलोगों ने जब उसका विरोध किया तो उसने दुश्मनी पाल लिया। जब उससे मोबाइल पर संपर्क किया तो उसने बाइक चोरी की बात स्वीकारते हुए उसे काठीकुंड जंगल में जला देने की बात कही है। उसने मोबाइल पर यह धमकी भी दिया है कि मैं कई दफा जेल जा चुका हूं। मेरा कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता। तुमलोग ज्यादा उड़ोगे तो परिवार समेत तबाह कर देंगे। पीड़ितों ने बताया कि साक्ष्य के रूप में उसके ऑडियो रिकॉर्डिंग्स उपलब्ध हैं।

थाना प्रभारी ने कहा

थाना प्रभारी सह पुलिस निरीक्षक गोपाल कृष्ण यादव ने बताया कि बाइक चोरी से संबंधित लिखित जानकारी मिली है। आरोपी को ढूंढ निकाला जाएगा। पीड़ितों को न्याय मिलेगा। मैं इस दिशा में गंभीर पहल कर रहा हूं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments