महेशपुर। प्रखंड के चंडालमारा पंचायत अंतर्गत रामपुर गांव के घुटू टोला तथा ताला टोला में विगत मंगलवार को देर रात अज्ञात चोर द्वारा ट्रांसफार्मर चोरी कर लेने का मामला सामने आया है। जिससे दोनों टोला में 36 घंटों से बिजली बहाल नहीं होने से ग्रामीण परेशान हैं। इस घटना को लेकर हिरूशील किस्कू, शिवराम किस्कू, अलोक मरांडी, अगनेश किस्कू, लिखान किस्कू, ओसिड किस्कू, सतन किस्कू, स्टेपान किस्कू सहित कई ग्रामीणों ने बताया कि विगत मंगलवार देर रात से बिजली नहीं होने सरकारी बिजली मिस्त्री को बुधवार को सूचित कर मरम्मती करने को लेकर बुलाया गया। उसी समय मिस्त्री ने बताया कि दोनो ट्रांसफार्मर का कॉयल चोरी कर लिया गया है।
वहीं ग्रामीणों ने बिजली विभाग को लिखित आवेदन देकर उक्त दोनों टोला में जल्द से जल्द सुचारू रूप बिजली बहाल करने की मांग की है।