अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना असंगठित क्षेत्र में काम करने वाले मजदूरों को उम्र के आखिरी पड़ाव में आर्थिक और सामाजिक सुरक्षा देगी। इस पेंशन योजना से रोज कमाने खाने वाले मजदूरों को वृद्धावस्था में प्रत्येक महीने 3,000 रुपए मिलेंगे। इसके लिए मजदूरों को पंजीकरण कराना होगा। पंजीकरण के लिए उम्र सीमा भी तय किया गया है। प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का लाभ लेने के लिए उम्र के मुताबिक हर महीने एक छोटा सा अंशदान देना होगा। श्रम विभाग से मिली जानकारी के मुताबिक 18 साल से 40 साल के असंगठित मजदूर योजना से जुड़ सकते हैं। अलग अलग उम्र के मजदूरों के लिए अंशदान की राशि भी अलग अलग है। मजदूरों के उम्र के हिसाब से अंशदान की राशि तय किया गया है। यह 55 रुपए से शुरू होकर 200 रुपए तक है। पंजीकृत मजदूरों को 60 साल की उम्र पूरी होने पर हर महीने 3,000 रुपए अकाउंट में मिलेंगे।
इन क्षेत्रों में काम करने वाले लोग ले सकते हैं लाभ
प्रधानमंत्री श्रमयोगी मानधन पेंशन योजना का लाभ किसान, मजदूर, ग्रामीण भूमिहीन श्रमिक, ईट भट्ठा कर्मकार, गोपी और धोबी, रिक्शा चालक, घरेलू कामगार, बीड़ी कामगार, हस्तकला कामगार, पगड़ा कामगार, फल व सब्जी खुदरा विक्रेता, आंगनबाड़ी कर्मी, मनरेगा कर्मी, जलसहिया, स्वास्थ्य सहिया, पारा शिक्षक, सफाई कर्मी, सखी मंडल के सदस्य, दुकान कर्मी, कुम्हार, ऑटो व टैक्सी चालक, फूल विक्रेता, माली, गृह आधारित कर्मकार, गली में फेरी लगाने वाले, रसोईया एवं कूड़ा बीनने वाले सहित अन्य कामगारों में कार्यरत कर्मकार इसका लाभ ले सकते हैं। हालांकि शर्त है कि जिनका मासिक आय 15,000 से कम है और उम्र सीमा 18 से 40 वर्ष तक है, उन्हें ही योजना का लाभ मिलेगा।
किस उम्र के मजदूर को कितना देना होगा अंशदान
श्रम विभाग के अनुसार 18 साल के आवेदक को 55 रुपए महीने जमा कराने होंगे। वहीं 19 साल के आवेदक को 58 रुपए 20 साल के व्यक्ति को 61 रुपए, 21 साल के व्यक्ति को 64 रुपए, 22 साल के व्यक्ति को 68 रुपए जमा करने होंगे। उम्र 23 साल है तो उन्हें 72 रुपए जमा मासिक कराने होंगे। अगर उम्र 24 साल है तो मासिक किस्त 76 रुपए देना होगा। अगर आवेदन करते वक्त उम्र 25 साल है, तो आवेदन को हर माह 80 रुपए जमा कराने होंगे। 26 साल के व्यक्ति को स्कीम में अप्लाई के लिए 85 रुपए प्रति माह देने होंगे। 27 साल के व्यक्ति को हर माह 90 रुपए देने होंगे। 28 साल के व्यक्ति को 95 रुपए प्रति माह किस्त देना होगा। वहीं 29 साल के आवेदक को 100 रुपए महीना जमा कराना होगा। 30 साल के आवेदक को 105 रुपए महीना जमा कराना होगा। 31 साल के आवेदक को 110 रुपए जमा कराने होंगे। 32 साल के आवेदक को हर माह 120 रुपए जमा कराने होंगे। 33 साल के आवेदक को हर माह 130 रुपए जमा कराने होंगे। वहीं 34 साल के आवेदक को हर माह 140 रुपए जमा कराने होंगे। उम्र 35 साल है तो उन्हें हर माह 150 रुपए जमा कराने होंगे। 36 साल के आवेदक को 160 रुपए हर माह देने होंगे। 37 साल के व्यक्ति को स्कीम में अप्लाई करने पर हर माह 170 रुपए देने होंगे। 38 साल के व्यक्ति को 180 रुपए हर माह देने होंगे। 39 साल के व्यक्ति को 190 रुपए हर माह देने होंगे। अगर आपकी उम्र 40 साल है तो आप इस स्कीम का फायदा लेने के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आपको हर माह 200 रुपए जमा कराने होंगे।