Homeपाकुड़डीसी ने किया पुस्तक मेले का उद्घाटन
Maqsood Alam
(News Head)

डीसी ने किया पुस्तक मेले का उद्घाटन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने गुरुवार को डायट भवन परिसर में जिला स्तरीय पुस्तक मेला का उद्घाटन किया।

विज्ञापन

Drona

उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बरणवाल ने पुस्तक मेले में लगी प्रत्येक प्रकाशन की स्टाल का अवलोकन किया तथा शिक्षकों व विद्यार्थियों से बातचीत की। उपायुक्त ने इस मौके पर कहा कि हर विद्यार्थी को अपने पाठयक्रम की पुस्तकों के अलावा ज्ञानव‌र्द्धक अच्छी पुस्तकें भी पढ़नी चाहिए, ताकि उनकी सोच और प्रत्येक विषय के प्रति दृष्टिकोण को विस्तार मिले।

विज्ञापन

add

उन्होंने बताया कि इस पुस्तक मेले में 12 पब्लिसिंग हाउस भाग ले रहे है। उपायुक्त ने हिंदी में छोटा सा दोहा का उदाहरण दिया कि करत करत अभ्यास के जड़मति होत सुजान रसरी आवत जात ते सिल पर परत निशान, बार बार अभ्यास करने से जो मुर्ख होता है वह भी ज्ञानी बन जाता है। उपायुक्त ने उपस्थित छात्र-छात्राओं से कहा कि आप सब इस पुस्तक मेला में अपने पसंद से एक किताब जरुर लें। इसका भुगतान जिला प्रशासन के द्वारा किया जाएगा।

विज्ञापन

polytechnic

इस दौरान ने उपायुक्त व सहायक समाहर्ता ने स्टॉल का भी निरीक्षण किया। पुस्तक मेला में कुल 12 स्टॉल लगे हैं, जिसमें राज्य समेत जिला स्तरीय पुस्तक प्रकाशकों ने पुस्तकों का प्रदर्शन किया है। स्टॉल में विभिन्न प्रकार की प्रतियोगी परीक्षा, स्कूली किताबें के साथ साहित्य उपन्यास की किताबें उपलब्ध हैं।

मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी हरिवंश पंडित, जिला शिक्षा अधीक्षक मुकुल राज, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी डॉ चंदन, एरिया आफिसर जूही रानी, एडीपीओ जयेन्द्र मिश्रा, एसएमपीओ पवन कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments