पाकुड़। उपायुक्त मृत्युंजय कुमार बर्णवाल की अध्यक्षता में शनिवार को समाहरणालय के सभागार में सड़क सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक में सड़क दुर्घटना एवं उनके कारणों की विस्तृत समीक्षा की गई।उपायुक्त ने कहा कि जिला में प्रायः देखा जा रहा है कि हेलमेट एवं सीट बेल्ट का उपयोग वाहन चालक नहीं कर रहे हैं। जिससे सड़क दुर्घटनाओं में आए दिन इजाफा हो रहे है और मृत्यु दर भी बढ़ रही है।
उपायुक्त ने 18 वर्ष से कम उम्र के बच्चों के बाईक एवं अन्य वाहन के चलाने के विरुद्ध जांच अभियान चलाने का पुलिस एवं परिवहन विभाग को सख्त निर्देश दिया। उन्होंने विद्यालय स्तर पर वाहन जांच कर ऐसे विद्यार्थियों एवं उनके अभिभावक के ऊपर सख्त कार्रवाई करने को कहा। शिक्षा विभाग एवं परिवहन विभाग दोनों आपस में समन्वय स्थापित कर सभी सरकारी एवं गैर सरकारी स्कूल के विद्यार्थियों के बीच जागरूकता अभियान चलाएंगे और 18 वर्ष से कम उम्र के विद्यार्थियों को मोटर वाहन अधिनियम से संबंधित सभी जानकारी देकर जागरूक करेंगे।शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में हेलमेट को लेकर सख़्ती के साथ अनुपालन कराया जाए। इसको लेकर सभी थाना प्रभारी एवं जिला परिवहन कार्यालय को निर्देश दिया गया।
वहीं जिला के सभी कार्यालय में कार्य करने वाले सभी कर्मियों को हेलमेट पहनकर ही घर से कार्यालय आने का लेकर अंतिम निर्देश दिया गया।कहा कि जिला प्रशासन के कोई भी कार्यालय के कर्मी बिना हेलमेट के दो पहिया वाहन का परिचालन करते हुए पकड़े जाते हैं, तो दंड की राशि वसूलने के साथ उपायुक्त को उनके नाम, पदनाम, कार्यालय के नाम के साथ सूचित करें। जिससे कि उनके ऊपर विभागीय कार्रवाई की जाए। क्योंकि ऐसा करने से आमलोगों में भी हेलमेट पहनने को लेकर जागरुकता आएगी।राष्ट्रीय उच्च पथ विभाग एवं राजकीय पथ निर्माण विभाग को भी निर्देश दिया गया कि जितने भी ब्लाइंड कर्व एवं सभी एक्सीडेंट एरियाज एवं सभी स्कूल जो मुख्य सड़क या अन्य जगह पर है वहा का स्थलीय निरीक्षण कर जरूरत अनुसार स्पीड ब्रेकर लगाने को लेकर निर्देश दिया गया ऐसा करने से वाहन की गति पर नियंत्रण आएगा और सड़क दुर्घटनाओं को कम करने में भी इस कार्य की अहम भूमिका रहेगी। साथ ही जिला पाकुड़ के सभी पेट्रोल पंपों में नो हेलमेट, जो सीट बेल्ट नो फ्यूल का जांच अभियान तेजी से चलाने एवं इसका अनुपालन सख़्ती से करने हेतु जिला परिवहन पदाधिकारी,अनुमंडल पदाधिकारी एवं जिला सड़क सुरक्षा प्रबंधन को निर्देशित किया गया। साथ ही इस संबंध में सभी पेट्रोल पंप संचालकों से बैठक कर इसका अनुपालन करने हेतु वार्ता करने को लेकर भी उपायुक्त महोदय के द्वारा निर्देश दिया गया। साथ ही हिट एंड रन से संम्बधित लंबित सभी मामलों को निष्पादन जल्द से जल्द कराने का निर्देश दिया गया।