Homeपाकुड़निरीक्षण टीम को रेल कर्मियों ने सुनाई समस्या, समाधान का मिला आश्वासन
Maqsood Alam
(News Head)

निरीक्षण टीम को रेल कर्मियों ने सुनाई समस्या, समाधान का मिला आश्वासन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

पाकुड़। रेलवे के अधिकारियों की एक टीम ने पाकुड़ पहुंचकर सिकलाइन और यार्ड का निरीक्षण किया। निरीक्षण टीम में मंडल वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता हावड़ा कौशिक दत्ता, सहायक यांत्रिक अभियंता अभिषेक रंजन एवं अदक्षिक सवारी एवं माल डिब्बा सुमन कुमार शामिल थे।

विज्ञापन

Drona

अधिकारियों ने निरीक्षण के दौरान सिकलाइन और यार्ड में काम करने वाले कर्मचारियों की समस्याओं को भी सुना। इस दौरान पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अधिकारी भी मौजूद थे। पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के अधिकारियों ने सिकलाइन और यार्ड कर्मियों की ओर से समस्याओं को टीम के अधिकारियों के समक्ष बेहतरीन तरीके से रखा। कर्मचारियों के समस्याओं के समाधान के लिए भी अनुरोध किया।

विज्ञापन

add

निरीक्षण टीम ने समस्याओं को सुनने के बाद निराकरण का हर संभव पहल करने का आश्वासन दिया। अधिकारियों की टीम ने सिकलाइन और यार्ड कर्मियों से सुरक्षा को ध्यान में रखकर काम करने को कहा। इस दौरान एसएसई विवेक सिसोदिया, एसएसई अमन कुमार, एसएसई उदय पासवान के अलावा पूर्व रेलवे मेंस कांग्रेस के पाकुड़ शाखा संगठन सचिव भुपाली कुमार यादव, सहायक सचिव दीपक कुमार राम, शाखा सदस्य मनु शर्मा, अजीत कुमार पाल, बबलू मुर्मू, अमित कुमार, संजीव कुमार झा, अनुज चौधरी तथा ईआरएमसी के प्रवक्ता अभिषेक कुमार, छोटू कुमार, राहुल कुमार, अश्वनी कुमार, गोविंदा माल बाबू, ज्ञान रंजन, मंटू शेख, उप प्रवक्ता राहुल रंजन, विनय कुमार, किशोर यादव, सवारी तथा माल डिब्बा के सभी कर्मचारियों ने मंडल वरिष्ठ यांत्रिक अभियंता कौशिक दत्ता को मांगों का ज्ञापन भी सौंपा।

विज्ञापन

polytechnic

इस मौके पर अभियंता ने कहा कि ईआरएमसी के सभी सदस्य हमें काम करने में सहयोग करते रहे हैं। आने वाले दिनों में हम ईआरएमसी के साथ हैं। उन्होंने कर्मचारियों की समस्याओं का जल्द समाधान निकालने का आश्वासन दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments