Homeकोटालपोखरटेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के छात्रों को थाना प्रभारी ने किया सम्मानित
Maqsood Alam
(News Head)

टेलेंट सर्च पब्लिक स्कूल के छात्रों को थाना प्रभारी ने किया सम्मानित

कहा है ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है,वो पूरे दुनिया में पूजी जाती

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

.

समाचार चक्र संवाददाता

कोटालपोखर-बड़हरवा प्रखंड के कोटलपोखर में शनिवार की देर शाम टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल की ओर से वार्षिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे बतौर मुख्य अतिथि कोटालपोखर थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान मौजूद थे.मुख्य अतिथि ने छात्र और छात्राओं को सम्मनित किया.उन्होंने कहा मैं ने आज ही बतौर थाना प्रभारी के रूप में कोटालपोखर में योगदान दिया है.हमें भरोसा ही नहीं उम्मीद है की आपलोग हमें सहयोग करेंगे.उन्होंने कहा कोटालपोखर जैसे छोटे गांव में प्रतिभाओं की कोई कमी नहीं है.यहाँ के छात्र जिले और राज्य में टॉपर आये है जो यहाँ की प्रतिभा को दर्शाता है.उन्होंने कहा सिर्फ जिला ही नहीं अपने राज्य और देश का नाम रौशन करेंगे.उन्होंने कहा जो मेहनत से पढ़ता है,उसका कद भी खूब बढ़ता है.ज्ञान से जो मूरत गढ़ी जाती है,वो पूरे दुनिया में पूजी जाती है.इस लिए आप खूब पढ़े और खूब आगे बढ़ें.कार्यक्रम में संताल प्रगना के वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम, विकास भगत,जयंत कुमार टार्जन, संजय साह,नारायण यादव,तपेश साह,मनोज साह,सरवन साह,अब्दुस सकुर,सफीकुल आलम,राजकुमार साह,मुखिया शेरोफिना मुर्मू,संतोष कुमार,रियाज राजा,रवि यादव, वाबेदुर रहमान,गुलाम रब्बानी,अमर घोष,राजीव घोष,अजहर अली,संजय कुमार साह,धीरेन साह,जियाउर अंसारी,बलराम साह,विजय साह,भुवनेश्वर घोष सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित थे.विद्यालय के डायरेक्टर वकील अहमद ने रिपोर्ट कार्ड पेश किया।जिसमें क्लास पाँचवी से करन कुमार घोष (मायुरकोला) जिसे रवि यादव के हाथो सम्मानित किया गया.

विद्यालय टॉपर पिंटू कुमार साह (ग्राम बिजयपुर) रहे जिन्हे थाना प्रभारी ओम प्रकाश चौहान के हाथों साइकिल वितरण किया गया।विद्यालय के सेकंड टॉपर संध्या कुमारी (ग्राम मायुरकोला ) जिसको संताल प्रगना के वरिष्ठ पत्रकार मकसूद आलम के हाथों साइकिल दिया गया।विद्यालय थर्ड टॉपर प्रीतम कुमार साह (छोटा सोनाकार) रहा जिन्हे मनोज कुमार साह और तपेश साह के द्वारा साइकिल दिया गया. वहीं विद्यालय के फोर्थ टॉपर प्रदीप कुमार साह (ग्राम विजयपुर) को धीरन कुमार साह और संजय साह के द्वारा साइकिल दिया गया।विद्यालय के फिफ्थ टॉपर पूर्णिमा कुमारी (ग्राम: सोनाकर) को भी विद्यालय के डायरेक्टर के हाथों साइकिल दिया गया.इसके अलावे विद्यालय के सिक्स टॉपर मोशीउर रहमान (गगनपहारी) अज़हर अली के हाथों साइकिल दिया गया।

विद्यालय सेवन टॉपर अयन अल रहमान को विकास भगत के द्वारा साईकिल दिया गया. विद्यालय के आठवीं टॉपर तालाकोड़ा (ग्राम राजीपुर) जयंत कुमार टार्जन के हाथों साईकिल दिया गया. विद्यालय के नाइन्थ टॉपर आशिया खातून (बड़ा सोनाकोर) और 10 वीं टॉपर नजमा अंजुम और 11वीं टॉपर अनिल सोरेन को विद्यालय के डॉयरेक्टर के हाथों से साइकिल दिया गया.विद्यालय के डायरेक्टर ने बताया कि रिजल्ट बेहतर रहा जिसमें 96% विद्यालय का रिज़ल्ट रहा।छात्रों द्वारा भाषण,शायरी,नाटक,डांस, क्विज कंपटीशन में ग्रुप एच विजेता रहा. बेहतर परफॉर्म किया है।कोटलपोखर में टैलेंट सर्च पब्लिक स्कूल सोसाइटी शिक्षा का अलख जगा रहा है।अब विद्यालय को सरकार के पोर्टल यु डायस कोड भी प्राप्त हो चुका है। विद्यालय में नया सत्र में एडमिशन शुरू हो चुका है.वार्षिक कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षक मौजूद थे।जिसमें डाइरेक्टर वकील अहमद,रणधीर कुमार,सरीफुल हक,रियाज राजा,सूरज कुमार,निशा कुमारी,हिना कौसर,अब्दुल रफ,नसीम अख्तर,गोविंद साहा,जैकुश,लॉरेंस हेंब्रम,सुब्रतो स्टेफन हेंब्रम,निशिकांत साह,सेन प्रिय,नईम अहमद,भारती कुमारी, लखींदर घोष,नजरूल, सरवन साह, राजन रजवाड, संजय साह,नारायण यादव,तपेश साह,मनोज साह,सरवन साह,अब्दुस सकुर,सफीकुल आलम, संतोष कुमार सहित काफ़ी संख्या में लोग उपस्थित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments