समाचार चक्र संवाददाता
हिरणपुर। अंचलाधिकारी मनोज कुमार ने रविवार को थाना क्षेत्र अंतर्गत चौड़ामोड़ के निकट चेकनाका का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान बीडीओ दिलीप टुडू भी मौजूद थे। जांच के क्रम में पता चला कि पत्थर माफियाओं द्वारा अवैध परिवहन के लिए एक पासिंग रास्ता बनाया गया है। माफिया चेकनाका में वाहनों की जांच से बचने के लिए इस रास्ते का इस्तेमाल करते है। इसपर सीओ ने अविलंब कार्रवाई करते हुए जेसीबी मशीन की मदद पासिंग रास्ता को खोदकर बंद कराया। ताकि पत्थर लोड सभी वाहनों की चेकनाका में आवश्यक जांच हो सके। वहीं चेकनाका का निरीक्षण के दौरान पंजियों की बारीकी से जांच की गई। सीओ ने उपस्थित कर्मियों को बगैर माइनिंग चालान के वाहनों पर अविलंब कार्रवाई करने की सख्त हिदायद दी। उधर सीओ की इस कार्रवाई से क्षेत्र में पत्थर तस्करों की खलबली मची रही।