समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी पाकुड़ के पद पर पदस्थापित किये गए डी एन आज़ाद ने गुरुवार को पूर्वाहन में स्वतः प्रभार ग्रहण कर लिया है। प्रभार ग्रहण करने के पश्चात मीडिया कर्मियों से मुखातिब होते हुए एसडीपीओ श्री आजाद ने कहा कि पाकुड़ में पुलिस की साफ सुथरी छवि स्थापित करना और आने वाले लोकसभा,विधानसभा चुनाव में वोटर को भयमुक्त होकर वोटिंग करने के लिए प्रोत्साहित करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी।कहा कि पुलिस और पब्लिक के बीच बेहतर समन्वय स्थापित कर पाकुड़ में क्राइम कंट्रोल की दिशा में ठोस कार्रवाई करने का काम करेंगे।

उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक के निर्देश के आलोक में विधि व्यवस्था के संधारण और आगामी लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने की दिशा में काम करेंगे।एक सवाल के जवाब में कहा की जमीन माफिया या अवैध कार्यों में संलिप्त लोगों को चिन्हित कर निश्चित रूप से कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा अवैध लॉटरी के थोक विक्रेताओं पर भी पुलिस की पैनी नजर है. ऐसे धंधेबाजों को किसी भी कीमत पर बख्शा नहीं जायेगा.इधर नये एसडीपीओ डी एन आज़ाद का लायंस क्लब ऑफ़ पाकुड़ विशाल के अध्यक्ष मंजीत लाल ने बुके देकर स्वागत किया.वहीं खेल संघ के प्रकाश सिंह, उमर फारूख, विवेक मंडल, महबूब आलम ने बुके देकर हार्दिक अभिनंदन किया.
