समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-बैंक ऑफ़ बड़ौदा संग्रामपुर शाखा द्वारा पाकुड़ सदर के गाँधी चौक स्थित भारत सेवाश्रम आवासीय विद्यापीठ के बच्चो को स्पोर्ट्स किट वितरण किया गया. इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में असिस्टेंट कलेक्टर पाकुड़ डॉक्टर के के कांवरिया का स्वागत पाकुड़ शाखा के वरिये शाखा प्रबंधक थॉमस सोरेन एवं संग्रामपुर शाखा के संयुक्त शाखा प्रबंधक ईशा यादव ने पुष्प गुच्छ दे कर किया.जबकि वरिये अधिवक्ता निरंजन घोष ने मुख्य अतिथि को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया. थॉमस सोरेन ने अपने सम्बोधन में बैंक ऑफ़ बड़ौदा के गौरवशाली इतिहास और उनके इंटरनेशनल शाखा पर प्रकाश डाला,वही बैंक ऑफ़ बड़ौदा से प्रसनजीत मंडल ने बैंक ऑफ़ बड़ौदा के विभिन्न वित्तीय उत्पाद,डिजिटल उत्पाद, ऋण स्कीम अदि के साथ बैंक द्वारा सीएसआर (कॉर्पोरेट सोशल रिस्पांसिबिलिटी) के तहत देश भर में किये जा रहे कार्यों पर प्रकाश डाला. विद्यापीठ के प्रधान आचार्य सुबीर साहा ने आवासीय विद्यापीठ के बारे में जानकारी साझा किया और साथ ही बैंक ऑफ़ बड़ोदा का धन्यवाद दिया. निरंजन घोष ने भारत सेवाश्रम के स्थापना और पाकुड़ शाखा की स्थापना पर प्रकाश डाला.डॉ कांवरिया ने अपने सम्बोधन में सभी बच्चो से बात किये और बच्चो को जीवन में पढाई का महत्व समझाए .

उन्होंने बच्चो को सरकारी योजनाओं के बारे में बताया और कहा की सरकार सभी बच्चो को प्राइमरी से उच्चतर पढाई के लिए पूरा मदद करती है .उन्होंने बच्चो से पढाई के साथ साथ खेल में अपने रूचि अनुसार भाग लेने को कहा और खेल से भी जुड़े विभिन्न कैरियर ऑप्शन पर जानकारी दिए .

इसके पश्चात श्री थॉमस ने मुख्य अतिथि के कर कमलो से भारत सेवाश्रम आवासीय विद्यापीठ के प्रबंधन और शिक्षकों के उपस्थिती में बच्चो को स्पोर्ट्स किट प्रदान किये.कार्यक्रम के समापन के पूर्व,बैंक ऑफ़ बड़ौदा के तरफ से दीक्षा कुमारी,प्रसनजीत मंडल, ईशा,थॉमस सोरेन ने मुख्य अतिथि डॉ कांवरिया एवं अन्य अतिथियों को बड़ोदा अर्थ के तहत पौधा प्रदान किया और सभों को गो ग्रीन इनिशिएटिव से जुड़ने की अपील किये.मौके पर इंद्रजीत घोष,प्रबीर भट्टाचार्य,सुलोगनो,धीमान,मानब घोष,माणिक देव,गोपी सरकार मौजूद रहे.