सागर @समाचार चक्र संवाददाता
लिट्टीपाड़ा। विधायक दिनेश मरांडी ने सोमवार को लिट्टीपाड़ा प्रखंड में 40.42 करोड़ की लागत से सुदृढ़ीकरण किये जाने वाले 24 सड़कों का शिलान्यास किया। सभी स्थलों पर विधायक का पारम्परिक रूप से स्वागत किया गया। मुख्यमंन्त्री ग्राम सड़क योजना के तहत विधायक ने 2.62 करोड़ की लागत से विशेष मरम्मती किये जा रहे कमलघाटी लेम्प्स से आदिवासी मिशन तक पथ का शिलान्यास किया। वहीं 2.06 करोड़ की हिरणपुर बाजार से दोहरी संथाली टोला, 1.29 करोड़ लागत की सिमलजोरी से बड़ा खम्भी पथ, 1.30 करोड़ की विश्वनाथपुर से रघुनाथपुर पथ, 3.21 करोड़ लागत की पीडब्ल्यूडी से सठिया तक, 1.46 करोड़ की लागत से पीडब्ल्यूडी से पटवारा तक, 1.33 करोड़ की पीडब्ल्यूडी सड़क से मुलुकधनी जामुगुड़िया पथ, 0.59 करोड़ की टी 02 से बाँसजोरी पथ, 2.52 करोड़ की लागत से आरईओ पथ से कुमार कोटा छोटा घघरी पथ, 1.44 करोड़ की पीडब्ल्यूडी सड़क से कलदम प्रधान टोला तक का शिलान्यास किया। इसी तरह 0.90 करोड़ लागत से पीडब्ल्यूडी पथ से हरिपुर छोटा चटकम, 0.82 करोड़ से पीडब्ल्यूडी पथ से बड़ा चटकम तक, 1.88 करोड़ लागत से पीडब्ल्यूडी चट्टानी से जोरडीहा तक, 1.07 करोड़ की पीडब्ल्यूडी ताला टोला से मुंहजोरा तक, 0.92 करोड़ से पीडब्ल्यूडी सज्जनटोला से मुंहजोरा, 3.42 करोड़ से खैराबनी से मुसाबिल, 2.75 करोड़ से धड़ापोखर से करोडली पोखरिया, 1.51करोड़ से सोहंडा से सामलापुर पथ, 1.35 करोड़ से पीडब्ल्यूडी सड़क से छोटा कलदम, 1.26 करोड़ से पीडब्ल्यूडी सड़क से बाँसजोरी तक, 2.0 करोड़ लागत से पीडब्ल्यूडी पथ से धुंवापहाडी लब्दाघाटी तक, 1.71 करोड़ से लिट्टीपाड़ा से जीतपुर व 1.57 करोड़ की लागत से विशेष मरम्मती कार्य किये जा रहे डुमरिया सिद्धो-कान्हू मेला स्थल से गम्हरिया आरईओ पथ का विधिवत शिलान्यास किया। उधर शिलान्यास के दौरान ग्रामीणों ने विधायक से मिलकर अपनी अपनी समस्याओं को रखा। विधायक ने कहा कि राज्य की झामुमो नित सरकार के द्वारा तेज गति से विकास कार्य की जा रही है। लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र के सुदूरवर्ती गाँवो तक सड़को से जोड़ा गया। जिससे कि आमलोगों को आवागमन में दिक्कतें न हो। इस क्षेत्र में इस वर्ष दर्जनों सड़को का निर्माण व सुदृढ़ीकरण की जा रही है। इस अवसर पर जिप उपाध्यक्ष अशोक भगत, सर्वजीत सिंह, शम्भूनाथ त्रिवेदी, पगान हेंब्रम,, सैमुएल मुर्मू, बीस सूत्री अध्यक्ष प्रसाद हांसदा आदि उपस्थित थे।