समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। मंत्री परिषद की बैठक में श्रीरामपुर से कासियाडांगा तक पथ निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई है। ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से सड़क निर्माण की स्वीकृति मिली है। मंत्री के इस प्रयास से ग्रामीणों को यातायात में सहूलियत होगी। इस आशय की जानकारी कांग्रेस के जिला प्रवक्ता मुख्तार हुसैन ने दी। उन्होंने कहा कि मंत्री आलमगीर आलम के प्रयास से सड़क की स्वीकृति मिली है। मंत्री ने ग्रामीणों की यातायात सुविधा को देखते हुए सड़क निर्माण की स्वीकृति दिलाई है। मंत्री ने सड़क निर्माण की स्वीकृति के लिए मुख्यमंत्री चंपाई सोरेन का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने बताया कि सड़क निर्माण के लिए स्वीकृत 190.50 लाख को पुनरीक्षित करते हुए कुल 306.75 लाख पर पुनरिक्षित प्रशासनिक स्वीकृति तथा अतिरिक्त 116.25 लख रुपए को राज्यांश मद से व्यय की स्वीकृति प्रदान की गई है। इधर सड़क के निर्माण की स्वीकृति से क्षेत्र की जनता में हर्ष का माहौल है। मंत्री आलमगीर आलम ने दूरभाष पर बताया कि राज्य की अर्थव्यवस्था गांव के सर्वांगीण विकास पर निर्भर करती है। उन्होंने कहा कि गांव के विकास के लिए सबसे महत्वपूर्ण ग्रामीण सड़कों का निर्माण और संधारण करना है। मंत्री ने कहा कि क्षेत्र के अंतिम व्यक्ति को आवागमन की सुविधा मिलना चाहिए। यही मेरा हमेशा से प्रयास रहा है। इससे स्थानीय स्तर पर कुटीर एवं लघु उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा। उत्पादों के विक्रय के लिए बाजार उपलब्ध होगा।