समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिले के हिरणपुर थाना अंतर्गत पत्थर औद्योगिक क्षेत्र सीतपहाड़ी में गुरुवार की अहले सुबह चार नकाबपोश हथियारबंद अपराधियों ने पत्थर व्यवसाई लुत्फुल हक के क्रशर से करीब दो लाख रुपए की लूट की घटना को अंजाम देकर भाग निकला। वहीं क्रशर प्लांट के कार्यालय में मौजूद मुंशी पाकुड़ निवासी राहुल अग्रवाल से मारपीट कर सोने की अंगूठी भी छीन लिया। घटनाएं कार्यालय में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है। इधर घटना की सूचना मिलने पर एसडीपीओ डीएन आजाद व थाना प्रभारी नवीन कुमार सुबह आकर घटनास्थल का जायजा लिया। क्रशर कर्मियों से पूछताछ भी किया।

मुंशी ने जानकारी देते हुए बताया कि रात को क्रशर में वाहनों पर पत्थर लोड हो रहा था। करीब तीन बजे सुबह आराम करने के लिए क्रशर के निकट स्थित कार्यालय में आया। इसके कुछ समय बाद सेहरी करने के लिए कुछ मजदूर निकल गया। मैं अकेले कार्यालय कक्ष में रह गया। करीब पौने चार बजे चार अपराधी मेरे कमरे में घुसे। दो लोग हेलमेट पहने हुए व दो अपराधी का चेहरा गमछा से ढका हुआ था। दो के पास पिस्तौल था और एक के पास नेपाली खुखरी था। इस दौरान एक अपराधी ने पिस्तौल दिखाकर कमरे में रखा लॉकर की चाबी मांगी। अपराधियों ने धमकी देते हुए मुझसे चाबी छीनकर लॉकर को खोला और उसमें रखे करीब दो लाख रुपए नगद ले लिया। अपराधियो ने गाली गलौज करते हुए कहा कि और रुपए निकालो। इसके बाद मेरे कैश पकड़कर खुखरी दिखाते हुए कहा कि हमें पहचानता है कि नहीं। नहीं बोलने के बाद मेरे हाथ के अंगुली से सोने की अंगूठी को भी छीन लिया। अपराधियों ने मेरा मोबाइल भी छीन लिया।

घटना के बाद सभी अपराधी मेरे मोबाइल को दरवाजे के बाहर फेंककर दो बाइक से महारो की ओर भाग निकला। उन्होंने बताया कि करीब दो से तीन मिनट के अंदर अपराधियों ने इस घटना को अंजाम दिया। बहरहाल इस घटना को लेकर खनन क्षेत्र में सनसनी फैली हुई है। पूरे क्षेत्र खौफ और दहशत का माहौल है। इस संबंध में एसडीपीओ ने बताया कि सूचना मिलने के साथ ही घटना स्थल पहुंचकर आवश्यक निरीक्षण किया गया। उन्होंने कहा कि सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला जाएगा। जल्द ही अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे।
