Homeपाकुड़पुलिस को फिर मिली सफलता, बड़े पैमाने पर एटीएम लॉटरी बरामद
Maqsood Alam
(News Head)

पुलिस को फिर मिली सफलता, बड़े पैमाने पर एटीएम लॉटरी बरामद

हरिणडंगा बाजार के अजमेर टोला में छापेमारी में मिली सफलता

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। पुलिस कप्तान प्रभात कुमार के नेतृत्व में एक बार फिर अवैध लॉटरी कारोबार का भंडाफोड़ हुआ है। शहर के एक घर में छापेमारी कर बड़े पैमाने पर लॉटरी बरामद किया है। पुलिस ने लॉटरी के साथ धंधे में शामिल एक व्यक्ति को भी गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बुधवार की देर रात हरिणडंगा बाजार के अजमेर टोला में छापेमारी किया था। हजारों की लॉटरी के साथ जिस व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है, वह खुद लॉटरी का बड़ा माफिया और मकान मालिक भी हैं। इस मामले में एसडीपीओ डीएन आजाद ने गुरुवार को नगर थाना में प्रेस वार्ता आयोजित कर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बुधवार की देर रात करीब 11:30 बजे पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ लॉटरी माफिया बाजार में एटीएम लॉटरी के नाम से प्रचलित लॉटरी टिकट लेकर अजमेर टोला स्थित चांद अंसारी के घर में बंटवारा कर रहा है। पुलिस अधीक्षक को सूचना मिलते ही सत्यापन एवं कार्रवाई के लिए टीम का गठन किया। जिसमें एसडीपीओ डीएन आजाद, प्रशिक्षु डीएसपी सह नगर थाना प्रभारी अजय आर्यन, पुलिस अवर निरीक्षक अभिषेक कुमार, पुलिस अवर निरीक्षक मनिता कुमारी, सहायक अवर निरीक्षक अनिल कुमार सिंह, सहायक अवर निरीक्षक योगेश प्रसाद यादव को शामिल किया गया। वहीं टीम में नगर थाना के रिजर्व गार्ड के हवलदार और कर्मियों को भी साथ में लिया गया। एसडीपीओ डीएन आजाद ने बताया कि सूचना के मुताबिक पुलिस की टीम चांद अंसारी के घर को चारों तरफ से घेर लिया गया। इसी दौरान पुलिस पर नजर पड़ते ही चार-पांच व्यक्ति हाथों में कार्टून और प्लास्टिक का झोला लेकर भागने लगा। पुलिस की टीम ने पीछा कर पकड़ने की कोशिश तो की, लेकिन अंधेरा और सकरी गली का फायदा उठाकर भागने में सफल रहा। इसी दौरान एक व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। जिसने अपना नाम चांद अंसारी बताया। उसके पास से कार्टून बरामद किया गया। जिसमें तलाशी लेने पर भारी मात्रा में एटीएम लॉटरी मिला। उन्होंने कहा कि लॉटरी को जब्त कर लिया गया और चांद अंसारी को भी गिरफ्तार कर थाना लाया गया। इस गिरोह के अन्य सदस्यों के खिलाफ भी छापेमारी की जा रही है। उन्होंने कहा कि गैरकानूनी तरीके से चल रहे लॉटरी के धंधे पर पुलिस की नजर है। पुलिस अवैध लॉटरी को रोकने के लिए प्रयास में लगी है। उन्होंने कहा कि पेशेवर अंदाज में अवैध तरीके से प्रतिबंधित लॉटरी का टिकट बेचकर लोगों को ठगी का शिकार बनाते हैं। लोगों को प्रलोभन देकर ठगने का काम करते हैं। इस तरह के गिरोह का उद्भेदन पुलिस लगातार कर रही है। आगे भी अवैध लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगा। इधर लॉटरी के खिलाफ कार्रवाई से धंधे से जुड़े लोगों में हड़कंप मचा हुआ है। उल्लेखनीय है कि अवैध लॉटरी के धंधे बाजों ने पाकुड़ को बदनाम कर रखा है। शहर के कई इलाकों में व्यापक पैमाने पर लॉटरी की खरीद बिक्री होती है। इसमें पुराने कई लोगों के नाम चर्चा में रहा है। जिन्हें जेल की हवा भी खाना पड़ा है। पुलिस ने कलिकापुर के पूर्णेन्दु गांगुली एवं शहर के रामजी भगत जैसे लोगों को जेल भेजने का काम पहले कर चुकी है। इधर हाल के दिनों में भी शहर के कई ठिकानों पर बड़े पैमाने पर लॉटरी की बिक्री की सूचनाएं हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments