समाचार चक्र
पाकुड़-यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट के वैवाहिक जीवन का बीस साल मंगलवार को पूरे हुए। शादी की 20 वीं सालगिरह पर शुभचिंतकों ने उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दी।
इस खास अवसर पर रहसपुर गांव स्थित निजी आवास में समारोह का आयोजन हुआ। जिसमें परिवार, रिश्तेदार और उनके मित्र शामिल हुए। तस्लीम आरिफ ने पत्नी मुमताज संग खुबसूरत और खुशनुमा माहौल में केक काटकर सादगी से 20 वीं सालगिरह को यादगार बनाया।
केक काटते ही मौजूद सभी शुभचिंतकों ने हैप्पी एनिवर्सरी से विश किया। इस अवसर को उनके बच्चों ने और भी खास बना दिया। शादी सालगिरह समारोह को आयोजित करने में बच्चों की खास भूमिका रही। अपने मम्मी पापा को गिफ्ट भी दिया।
वहीं बच्चों ने मम्मी पापा के लिए हर पल खुशियों से भरा होने की दुआएं मांगी। इस दौरान बातचीत में यूथ कांग्रेस जिलाध्यक्ष तस्लीम आरिफ ने राज्य के विकास की दुआएं की।
मौके पर नलिन मिश्रा, देबू विश्वास, नवीद अंजुम, जलालुद्दीन शेख, नसीम आलम सहित अन्य ने शादी सालगिरह पर मुबारकबाद दिया।