Homeपाकुड़मुंबई के पांच सितारा होटल में पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने...
Maqsood Alam
(News Head)

मुंबई के पांच सितारा होटल में पाकुड़ के समाजसेवी लुत्फ़ल हक ने व्यवसायियों को सम्मानित किया

:--दिव्यांग व्यवसाई को लुत्फ़ल हक ने आत्मनिर्भर के लिए किया सम्मानित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-मुंबई के पांच सितारा होटल में डब्लूबीआर के बैनर तले इंडिया हॉस्पिटैलिटी एंड बिजनेस कांक्लेव 2024 का शानदार आयोजन किया गया. जहाँ सभी क्षेत्रों के कुटीर और लघु उद्योग से जुड़े बिजनेसमैन मौजूद थे.कॉन्क्लेव का आयोजन भारत में व्यवसाय के गतिशील देना है.इस समारोह में बतौर चीफ गेस्ट वॉलीवुड की मशहूर अदाकारा अमृता रायचंद,सीईओ प्रोजेक्ट्स मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन सतीश सोनी,वैश्विक शांति के लिए समर्पित एडवोकेट डॉक्टर संगमराम माली,झारखंड के प्रसिद्ध समाजसेवी लुत्फ़ल हक, प्रसिद्ध सेलिब्रेटी नीलेश लिमये,प्रसिद्ध लेखिका राखी वासवानी मौजूद थे.अतिथियों देश भर के सभी क्षेत्रों की व्यवसायियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.
अतिथियों ने नवीनतम रुझानों,नवाचारों और अवसरों पर चर्चा की जो इन उद्योगों को परिभाषित करते हैं,सतत विकास और उत्कृष्टता की दिशा में एक मार्ग तैयार करते हैं। कॉन्क्लेव में भारत के हॉस्पिटैलिटी चैंपियंस और भारत के शीर्ष ब्रांड- एमएसएमई चैप्टर अवार्ड्स भी देखे गए.नवाचार,लचीलेपन और समर्पण से चिह्नित दुनिया में पुरस्कार एक प्रकाश स्तंभ के रूप में कार्य करते हैं,जो उन संगठनों और व्यक्तियों को पहचानते और सम्मानित करते हैं. जिन्होंने व्यवसाय के विभिन्न पहलुओं में उत्कृष्टता के लिए असाधारण प्रतिबद्धता का प्रदर्शन किया है।हमें प्राप्त नामांकन विविध उद्योगों में उद्यमों और पेशेवरों द्वारा किए गए उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण थे। समाजसेवी लुत्फ़ल हक और मशहूर अदाकारा अमृता रायचंद ने दोनों पैर से दिव्यांग व्यवसाई को मोमेंटो देकर सम्मानित किया.वहीं प्रबोध हल्दे,चैंबर फॉर एडवांसमेंट ऑफ स्मॉल एंड मीडियम बिजनेस के अध्यक्ष भी इस सम्मेलन में मौजूद थे.सम्मेलन का समापन आतिथ्य, यात्रा और व्यापार के क्षेत्र में महत्वपूर्ण योगदान के लिए पुरस्कारों के साथ हुआ।मुख्य पुरस्कार विजेता शुभी सिंह – वर्ष की प्रख्यात पाककला कलाकार और डिजाइनर शेफ़ द ग्रैंड लिगेसी रिज़ॉर्ट एंड स्पा,वर्ष का सर्वश्रेष्ठ हिलटॉप रिज़ॉर्ट एंड स्पा (महाबलेश्वर),द फोर एलिमेंट्स रेस्तरां – महाबलेश्वर में सर्वश्रेष्ठ शाकाहारी रेस्तरां एरोकॉन,वर्ष 2024 की शीर्ष स्कूल परामर्श फर्म,हार्डरॉक होटल गोवा (पास्का होटल्स प्राइवेट लिमिटेड की इकाई) वर्ष का सबसे पसंदीदा होटल (गोवा) सुभब्रत रे-वर्ष के सर्वाधिक प्रशंसित महाप्रबंधक,अपरंपरागत क्षेत्रों में महिला शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए जयोति विद्यापीठ महिला विश्वविद्यालय-सामाजिक प्रभाव पुरस्कार से नावाजा गया.श्रीराम कैटरिंग सेवाएँ – अमरावती में सर्वश्रेष्ठ आउटडोर कैटरिंग सेवाएँ,बधानी कंट्रीसाइड रिज़ॉर्ट पंजाब में सर्वश्रेष्ठ उभरता हुआ बुटीक रिज़ॉर्ट और वेडिंग डेस्टिनेशन एजुकेशनल सर्विसेज प्राइवेट।लिमिटेड कौशल विकास शिक्षा में अग्रणी EYWA मीडिया – सबसे आशाजनक एंड-टू-एंड डेटा-संचालित ग्राहक अनुभव मंच,वर्ष डॉक्टर जोसन रंजिथ सी.जे.-वर्ष के उभरते युवा लेखक (दक्षिण भारत),शैंकस वॉटरपार्क और रिज़ॉर्ट-वर्ष का सबसे आशाजनक वॉटर पार्क और रिज़ॉर्ट (गुजरात) अकुम्स ड्रग्स एंड फार्मास्यूटिकल्स लिमिटेड-इनोवेटिव फॉर्मूलेशन के लिए पुरस्कार – न्यूट्रास्युटिकल और वेलनेस

डब्ल्यूबीआर क्या है…

डब्ल्यूबीआर कॉर्प एशिया और यूरोप की एक अग्रणी परामर्श एवं अनुसंधान फर्म है।डब्लूबीआर कॉर्प की मुख्य ताकतें,इसकी सेवा और प्रतिष्ठा हैं। डब्ल्यूबीआर कॉर्प के विशिष्ट पोर्टफोलियो में ऐतिहासिक घटनाएं शामिल हैं.लंदन, यूके में एशियाई यूके बिजनेस मीट और पुरस्कार के रूप में: भारत सम्मेलन के लिए विचार,लंदन,यूके,शिक्षा नवाचार सम्मेलन,ऑक्सफोर्ड,यूके: लंदन में वैश्विक व्यापार उत्कृष्टता शिखर सम्मेलन,यूके: दुबई में भारत-यूएई वैश्विक निवेश शिखर सम्मेलन,संयुक्त अरब अमीरात: भारत-आसियान वैश्विक निवेश,
बैंकॉक,थाईलैंड में अनेक सेमिनारों और सम्मेलनों के साथ मिलें,दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शिक्षा, रियल एस्टेट और प्रौद्योगिक.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments