Homeपाकुड़पत्नी पर दबाव बना साली से की थी शादी, दोनों को खुश...
Maqsood Alam
(News Head)

पत्नी पर दबाव बना साली से की थी शादी, दोनों को खुश रखने का वादा भी भुलाया, अब बात बात पर करता है मारपीट

पति ने मामूली बात पर पत्नी को पीटा, ससुर पर किया जानलेवा हमला

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र

पाकुड़ । पहले पत्नी पर दबाव बनाकर साली से शादी की। दोनों को हमेशा खुश रखने का वादा भी किया। अब बात बात पर दोनों से मारपीट करना पति का आदत सा बन गया है। इस बीच एक मामूली बात पर नशेड़ी पति ने हद ही पार कर दिया।

दूसरी पत्नी यानी पहली पत्नी की सगी बहन तजेरुन बीबी की सिर्फ एक गुस्ताखी पर पति ने ना सिर्फ पत्नी के साथ मारपीट की, बल्कि ससुराल में घुस कर ससुर 65 वर्षीय मोंटू सेख पर निद्रा की हालत में जनलेवा हमला कर दिया। मोंटू को घायल अवस्था में उप प्रमुख हैदर अली ने सदर अस्पताल सोनाजोड़ी में एडमिट कराया है।

पैंसठ वर्षीय मोंटू सेख ने बताया कि मेरी पत्नी बीमार रहती है। पत्नी को एक हाथ और एक पैर में फालिज मारा है। वह बेड में ही अपनी अंतिम सांसे गिन रही है। उन्होंने बताया कि मेरी पांच बेटियां हैं। काफी मुश्किल से पांचों बेटियों को पाल पोस कर बड़ा किया। बेटी मनुवारा का विवाह 15 वर्ष पूर्व मालपहाड़ी थाना क्षेत्र के सीतापहाड़ी पंचायत अंतर्गत पश्चिम टोला में रोफिक सेख (पिता- गुलाम रसूल) से इस्लामिक रीति रिवाज से हुई थी। उनसे एक बेटी और एक बेटा है। सब कुछ ठीक ठाक चलता रहा। इसके बाद दामाद रोफिक का बुरी नजर मेरी दूसरी बेटी तजेरुन बीबी पर चली गई और मेरी बड़ी बेटी को बार बार मारपीट करता कि तुम अपनी छोटी बहन से शादी करवा दो, हम दोनों को बढ़िया से रखेंगे। बड़ी बेटी की शादी के पांच साल बाद दूसरी बेटी तजेरुन से ही दामाद ने शादी कर लिया। तजेरुन को एक बेटी और बेटा भी है। जबकि दोनों बेटियों को हमेशा मारपीट भी करता था। लेकिन बेटी डर से मुझे कुछ नहीं बोलती थी। क्योंकि बेटी यह समझ रही थी कि मेरा बाप बूढ़ा है और मां जिंदगी की अंतिम सांस खाट पर लेटे लेटे काट रही है।

तजेरून ने बताया कि एक दिन जब मैं घर पर थी, उस दौरान गांव-गांव घूमकर आइसक्रीम बेचने वाला आया। मेरा छोटा बच्चा रोते हुए आया और कहा मां मुझे आइसक्रीम चाहिए। मेरे पास एक रुपया भी नहीं था। जबकि मैं प्रतिदिन बीड़ी बांधती हूं और सप्ताह में चार से पांच सौ रुपये कमा लेती हूं। साप्ताहिक रुपया नहीं मिलने के कारण एक रुपये भी मेरे पास नहीं थे। इसलिए आइसक्रीम खरीदने के लिए खेत का सरसो था, उसी को दस रुपये में बेचकर बच्चे को आइसक्रीम खरीद कर दी। सरसो बेचते हुए मेरे ससुर ने देख लिया और इसकी शिकायत मेरे पति से कर दी। इसके बाद मुझे पूरी रात मारता पिटता रहा। तीनों बच्चे डरकर कोने में सो गए। जब देखा मेरा और बच्चे का जान चली जायेगी, तो अपने वृद्ध पिता के पास आई और उनसे घटना के बारे में बताई। मेरे पति ने शराब के नशे में रात्रि में छुरा लेकर मेरे पिता के घर में घुस आए और सोए हुए वृद्ध पिता पर जानलेवा हमला कर दिया। खून से लतपथ हो गए। आनन फानन में गांव के उप प्रमुख हैदर अली और खैरुल आलम को सूचना दिया। इसके बाद उनके द्वारा अस्पताल में एडमिट कराया गया।

इधर घायल मोंटू शेख ने मालपहाड़ी थाना में आवेदन देकर अपने दामाद और समधी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कराने के लिए आवेदन दिया है।

हालांकि इस संबंध में मालपहाड़ी ओपी प्रभारी आशीष कुमार ने बताया की ससुर और दामाद के बीच आपसी मारपीट का मामला है। आवेदन प्राप्त हुआ है, जांच की जा रही है। बहरहाल अब देखना होगा वृद्ध पिता और और तीन बच्चे की मां को न्याय मिलती है या फिर एक बार सिसकियां घर के चहारदीवारी में दफन हो जाती है।

इसे भी पढ़े- कांग्रेस जिलाध्यक्ष ने मनाया 20 वीं शादी सालगिरह, शुभचिंतकों ने दी बधाई

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments