Homeपाकुड़गोपीनाथपुर हिंसा: ग्रामीणों ने सांसद को सुनाई आपबीती, सुरक्षा के लिए पुलिस...
Maqsood Alam
(News Head)

गोपीनाथपुर हिंसा: ग्रामीणों ने सांसद को सुनाई आपबीती, सुरक्षा के लिए पुलिस पिकेट की मांग

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़-मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत गोपीनाथपुर गांव में ईद की कुर्बानी को लेकर भड़के हिंसा में नुकसान झेल रहे पीड़ित परिवारों से मिलकर सांसद विजय हांसदा ने दुख दर्द बांटा‌। गांव का दौरा कर ग्रामीणों का हालचाल जाना। ग्रामीणों का मनोबल बढ़ाया और सुरक्षा का भरोसा दिलाया। उन्होंने पीड़ित परिवारों से बातें की और सरकारी स्तर से नुकसान की भरपाई का भी भरोसा दिया। उन्होंने पीड़ित परिवारों को निजी स्तर से भी आर्थिक मदद पहुंचाई। सांसद विजय हांसदा सुबह करीब 11:00 बजे गोपीनाथपुर गांव पहुंचे। यहां आम बगान में पहले से मौजूद गोपीनाथपुर सहित आस-पास के गांवों के ग्रामीणों के साथ बैठक की। बैठक में सांसद विजय हांसदा ने ग्रामीणों के बीच भाईचारे का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैं पल-पल की जानकारी ले रहा था। मुझे खुशी है कि आप सबों ने भाईचारा को कायम रखा। गोपीनाथपुर गांव के ग्रामीणों के साथ खड़े रहे। अगर आप लोग साथ नहीं रहते तो उपद्रवियों को बड़ा मौका मिल जाता। आपके सबके प्रयास से प्रशासन को भी मामले को शांत कराने में आसानी हुई। मैं आप सबों से गुजारिश करता हूं कि आगे भी आपस में मिलजुल कर रहे। किसी भी तरह की परेशानी होने पर जानकारी दें। मैं आप सबों के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहुंगा। सांसद विजय हांसदा ने ग्रामीणों के साथ बैठक के बाद पैदल चलकर गोपीनाथपुर का दौरा किया। पीड़ित परिवारों से मिले और हिम्मत जुटाई। जिनके घर जला दिए गए, तोड़फोड़ हुई, बम से नुकसान पहुंचाया, उन सभी परिवारों से मुलाकात की। इस दौरान आपबीती सुनाते हुए पीड़ित परिवार की महिलाएं भावुक हो गई। वहीं सांसद विजय हांसदा ने पीड़ित परिवारों को आर्थिक मदद पहुंचाई। इस दौरान सांसद विजय हांसदा ने मीडिया कर्मियों को संबोधित करते हुए कहा कि बंगाल से आकर कुछ लोगों ने हिंसक घटना को अंजाम दिया था। मैं घटना को लेकर पल-पल की जानकारी ले रहा था। मुझे मीडिया के माध्यम से भी अहम जानकारियां मिली। मैंने गांव का दौरा किया और लोगों से बातें की। यहां के लोग अमनपसंद लोग हैं। कई परिवारों को नुकसान पहुंचाया गया है। उन्हें निजी स्तर से थोड़ी मदद पहुंचाई। पीड़ित परिवारों को सरकारी नियमानुसार मुआवजा भी मिलेगा। इसके लिए मैं अधिकारियों से बात करुंगा। पीड़ित परिवारों को जितना जल्दी हो सके मुआवजा दिलाने का काम करेंगे। उन्होंने कहा कि ग्रामीणों ने यहां पुलिस पिकेट की मांग रखी है। इसके लिए प्रशासन से जल्द बातचीत करेंगे। इस दौरान झामुमो जिलाध्यक्ष श्याम यादव, अल्पसंख्यक जिलाध्यक्ष हबीबुर रहमान, प्रखंड अध्यक्ष मुस्लोद्दीन शेख, जवाहर सिंह, प्रकाश सिंह, कांग्रेस जिलाध्यक्ष श्रीकुमार सरकार, वरिष्ठ कांग्रेसी अधिवक्ता निरंजन मिश्रा, कांग्रेस के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष अफजल हुसैन,गंधाईपुर मुखिया हारून शेख,पृथ्वीनगर के मुखिया प्रतिनिधि सलीम शेख आदि मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments