Homeकोटालपोखरबलिदान दिवस के रूप में आजसू पार्टी ने वृक्षारोपण कर स्थापना दिवस...
Maqsood Alam
(News Head)

बलिदान दिवस के रूप में आजसू पार्टी ने वृक्षारोपण कर स्थापना दिवस मनाया -प्रणव साह

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

कोटालपोखर-आजसू पार्टी की केंद्रीय समिति के निर्देश पर शनिवार को आजसू का स्थापना एवं बलिदान दिवस के रूप में मनाया गया.आजसू प्रखंड सचिव प्रणव कुमार के नेतृत्व में कोटालपोखर पंचायत में मनाया गया.आजसू प्रखंड सचिव प्रणव कुमार साह उर्फ विक्की ने इस दौरान आजसू पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं से संगठन मजबूती पर चर्चा की। उन्होंने कहा है कि राज्य में मौजूदा राजनीतिक हालात बदलने के लिए पार्टी के सभी युवा कार्यकर्ता संकल्पित होकर काम करें।युवाओं की भूमिका इस विधानसभा में बहुत महत्पूर्ण रहने वाली है. तत्कालीन मौजूदा सरकार इन साढ़े चार साल में सिर्फ उनके भविष्य के साथ ख़ेलवाड़ किया है,युवाओं को बस अपने झूठे वादों पर उलझाने का काम किया है. जनता के बीच मौजूदा सरकार की एक एक भ्रमित नीति को रखने का काम करेंगे.इस मौके पर राजकीय मध्य विद्यालय कोटालपोखर के प्रांगण में पौधारोपण भी किया गया। सभी ग्रामवासियों से अनुरोध भी किया है कि वृक्ष निरंतर लगाते रहे , ताकि पर्यावरण को बचाया जा सके।आजसू पार्टी संघर्ष के बूते ही हम अपने संकल्पों को पूरा करेंगे।इस राज्य ने पिछले साढ़े चार साल में बहुत कुछ खोया है।उसे वापस लाना है। इसलिए एक-एक कार्यकर्ता ईमानदारी से काम करें।पार्टी के पदाधिकारियों से भी उन्होंने जोर देकर कहा कि कार्यकर्ताओं के साथ समन्वय बनाकर वे बरहरवा प्रखंड के हर गांव और पंचायत पहुंचे। मौके पर प्रखंड कार्यसमिति सदस्य देबू रजवार,पंचायत सचिव सुनील गुप्ता,युवा अध्यक्ष सुभम कुमार,सुमित गुप्ता,अमन कुमार,गौरव राउत,प्रीतम साह और अन्य कार्यकर्ता मौजूद थे.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments