समचार चक्र संवाददाता
बरहेट मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड की धरती ने कभी गुलामी स्वीकार नहीं किया है . यह पूर्वजों का इतिहास रहा है . कहा कि 1855 में ब्रिटिश सरकार के खिलाफ अमर शहीद सिद्धू – कान्हू , चांद – भैरव , फूलों – झानो ने तीर की नोक से लंबी लड़ाई लड़ी ओर ब्रिटिश को परास्त कर दिया . अपने जल , जंगल , जमीन की रक्षा के लिए इन वीर सपूतों ने अपने प्राणों को निछावर कर दिया . उनके संघर्ष , बलिदान को सदैव याद रखा जाएगा . आज हूल दिवस पर प्रेरणा लेने का दिन है . इन शहीदों ने शोषण महाजनी प्रथा के विरोध मे हूल की शुरुआत की . संथाल परगना में काश्तकारी अधिनियम को लागू किया गया . मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने रविवार को भोगनाडीह में आयोजित विकास मेला के मौके पर जनसभा को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही . आगे उन्होंने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को षड्यंत्र के तहत जेल भेजा गया . लेकिन उसे न्याय मिला और वह जेल से बाहर आए . सीएम ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि केंद्र सरकार ने झारखंड के लोगों के साथ सौतेला व्यवहार किया है . कहा कि पीएम आवास के तहत 8 लाख परिवार के लोगों को सूची के अनुसार राशि उपलब्ध नहीं कराया . जब केंद्र सरकार ने आवास योजना की राशि उपलब्ध नहीं कराई तो पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने झारखंड के लोगों को आवास देने के लिए आबुवा आवास योजना की शुरुआत की . इस योजना के तहत पहले चरण में दो लाख लोगों को लाभ दिया गया है ओर दूसरे चरण में 4 – 5 लाख लोगों के बीच आबुआ आवास योजना की शुरुआत की जाएगी . उन्होंने कहा कि झारखंड के गरीबों का घर अब फूस व मिट्टी का नहीं रहेगा . कहां की गरीब गुरुवा को राज्य से बाहर इलाज के लिए जाने की जरूरत नहीं पड़ेगी . मुख्यमंत्री स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत 15 लाख रुपैया का लाभ दिया जाएगा . यहां के गरीब परिवार चिकित्सा से वंचित नहीं रहेंगे . बेटा – बेटी को बेहतर शिक्षा देने के लिए गुरुजी क्रेडिट कार्ड योजना की शुरुआत कर दी गई है . इसके अलावे झारखंड के लोगों को 200 यूनिट बिजली फ्री मिलेगी . कहा कि 25 से 50 साल की उम्र की सभी जरूरतमंद महिलाओं को आर्थिक रूप से प्रत्येक माह ₹1000 की सहायता राशि उनके खाते में सीधे जाएगी . उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में जनादेश देकर झारखंड को विकसित करने के लिए आप सभी आशीर्वाद जरूर दें .