अबुल काशिम@समाचार चक्र
पाकुड़। पूर्व में दर्ज केस को उठाने की धमकी दी गई और जब नहीं माने तो हत्या की साजिश रचने लगा। पुलिस को सूचना मिली तो हत्या की साजिश रचने वाले दो युवक को पिस्तौल के साथ दबोच लिया। जिन दो युवकों को गिरफ्तार किया गया है, उनमें एक मालपहाड़ी ओपी क्षेत्र के बाहिरग्राम का रहने वाला 27 वर्षीय आशीष मंडल तथा दूसरा नगर थाना क्षेत्र के राजापाड़ा का रहने वाला विशू कर्मकार उर्फ कालू कर्मकार शामिल हैं। पुलिस को दोनों के पास से बरामद पिस्तौल के साथ कारतूस भी मिला है। एसडीपीओ डीएन आजाद ने बुधवार को नगर थाना में पूरे मामले की जानकारी मीडिया कर्मियों को साझा किया। एसडीपीओ ने बताया कि नगर थाना क्षेत्र के कृष्णापुरी कॉलोनी के रहने वाले कमल किशोर पांडेय ने 8 जुलाई को एक सनहा दर्ज कराया था। जिसमें उन्होंने एक खास मोबाइल नंबर से फोन कर हरिणडंगा हाई स्कूल मैदान में बुलाकर दो लोगों के द्वारा पूर्व में मारपीट से संबंधित एक केस को उठाने का दबाव देते हुए गाली-गलौज कर जान से मारने की धमकी देने लगा। इधर नगर थाना प्रभारी को सूचना मिली कि दो व्यक्ति आशीष मंडल अपने साथी विशू कर्मकार के साथ मिलकर कमल किशोर पांडेय की हत्या करने की साजिश रची है और शहर में घूम रहा है। इसी सूचना पर सत्यापन के लिए पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार के निर्देश पर टीम बनाया गया। नगर थाना प्रभारी अनुप रोशन भेंगड़ा के नेतृत्व में टीम बलियाडंगा पहुंची। यहां स्थित आशीष मंडल के घर की घेराबंदी कर छापेमारी किया गया। इस दौरान तलाशी लेने पर बाथरूम के अंदर एक पिस्तौल बरामद हुआ। पिस्तौल में मैगजीन लगा हुआ था। पिस्तौल के साथ दो जिंदा कारतूस भी मिला। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि टीम ने जब दोनों से आर्म्स के बारे में पूछताछ की और वैद्य कागजात की मांग की, तो दोनों के द्वारा किसी भी तरह का कागजात प्रस्तुत नहीं किया गया। इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। एसडीपीओ डीएन आजाद ने कहा कि मामले को लेकर आर्म्स एक्ट के तहत कांड संख्या 163/2024 दर्ज किया गया है। पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है। दोनों गिरफ्तार युवक के पूर्व में अपराधिक मामलों में जुड़े होने की आशंका है, पुलिस इस पर भी काम कर रही है। मौके पर प्रशिक्षु डीएसपी अजय आर्यन, नगर थाना प्रभारी अनुप रौशन भेंगड़ा भी मौजूद थे।
