समाचार चक्र संवाददाता
अमड़ापाड़ा। थाना क्षेत्र के कोल लिंक पथ पर पचुवाड़ा मोड़ के निकट गत मंगलवार को अज्ञात डंपर से सड़क दुर्घटना में जड़ाकी गांव निवासी साइमन हांसदा (35) की मौत से आक्रोषित ग्रामीणों ने कोल परिवहन ठप कर दिया था। मुआवजा, नौकरी आदि की मांग को लेकर पिछले तीस घंटों से डंपरों का परिचालन पूर्णतः अवरुद्ध था। अंततः बीडीओ श्रीमान मरांडी , थाना प्रभारी अनिल कुमार गुप्ता और डीबीएल व बीजीआर प्रबंधन के प्रयास से बुद्धवार शाम बात बनी। आक्रोषित जड़ाकी गांव के ग्रामीण मृतक के आश्रितों को सात लाख की मुआवजा राशि दिए जाने की बात पर राजी हुए। बीडीओ द्वारा समझाने- बुझाने के बाद ग्रामीण मान गए । अवरुद्ध कोयला परिचालन बहाल हो गया। इस दौरान डीबीएल व बीजीआर प्रबंधन के अधिकारी मौजूद थे।