Homeपाकुड़सीतापहाड़ी पहुंचे युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम, ग्रामीणों ने कहा गरीबों का हमदर्द
Maqsood Alam
(News Head)

सीतापहाड़ी पहुंचे युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम, ग्रामीणों ने कहा गरीबों का हमदर्द

आवास से वंचित महिलाओं का हाल-ए-दिल सुन भावुक हो गए अजहर इस्लाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत जानकीनगर के रहने वाले युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम रविवार को सीतापहाड़ी तथा नसीपुर गांव का दौरा किया। अजहर इस्लाम सबसे पहले सीतापहाड़ी गांव पहुंचे। जहां उनका फूलमालाओं से भव्य स्वागत किया गया। इससे पहले गांव पहुंचते ही जबरदस्त तरीके से नारेबाजी हुई। आ गया गरीबों का मसीहा के नारों से पूरा गांव गूंज उठा। इस दौरान आम ग्रामीणों की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर उप प्रमुख हैदर अली एवं जिला परिषद सदस्य प्रतिनिधि बदरुल शेख सहित सैंकड़ों गणमान्य ग्रामीण मौजूद थे। पुरुषों के अलावा काफी संख्या में महिलाएं भी मौजूद थी। अजहर इस्लाम ने सीताफहाड़ी में ग्रामीणों की समस्यायों को सुना और समाधान निकालने का भरोसा दिलाया। इस दौरान बिजली आपूर्ति की लाचार स्थिति, पानी की समस्या और आवास की समस्यायों को रखा गया। अजहर इस्लाम ने समस्याओं को सुनने के बाद संबंधित अधिकारियों से बात कर समाधान का आश्वासन दिया। इस दौरान दर्जनों गरीब परिवार की महिलाओं ने आवास की समस्यायों से अवगत कराया। महिलाओं ने बताया कि उनके पास रहने के लिए ढंग का मकान तक नहीं है। किसी तरह झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। इसके बाद भी उन्हें आवास का लाभ नहीं मिल रहा है। महिलाओं की समस्याओं को सुनकर अजहर इस्लाम भावुक हो गए। अजहर इस्लाम ने पास बैठे उप प्रमुख हैदर अली से महिलाओं को आवास नहीं मिलने के कारणों की जानकारी ली। उप प्रमुख ने बताया कि अगली सूची में इन महिलाओं का नाम आ जाएगा। उन्होंने कहा कि चुनाव के वक्त नेता गरीबों को झुठा आश्वासन देकर वोट ले लेते हैं और चुनाव जीतने के बाद उन्हीं को भुला जाते हैं। मुझे आश्चर्य होता है कि ऐसे बेबस लोगों को भी रहने के लिए सरकारी आवास तक नहीं दिला पाते। अजहर इस्लाम ने कहा कि महिलाओं की समस्याओं को विशेष रूप से सुलझाने का प्रयास करुंगा। अजहर इस्लाम ने ग्रामीणों की अन्य समस्याओं का भी समाधान निकालने का भरोसा दिलाया। इसके बाद युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम नसीपुर गांव पहुंचे। नसीपुर में भी उनका गर्मजोशी से स्वागत हुआ। यहां उन्होंने ग्रामीणों से मुलाकात कर हाल-चाल पूछा। इस दौरान जयकिस्टोपुर मुखिया पति मरफुल शेख सहित सैंकड़ों लोग मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments