Homeपाकुड़झारखण्ड के लोगों को मिलेगा दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली- हेमन्त सोरेन
Maqsood Alam
(News Head)

झारखण्ड के लोगों को मिलेगा दो सौ यूनिट मुफ्त बिजली- हेमन्त सोरेन

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

नवीन गणेश चौधरी@समाचार चक्र

बरहेट-मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने कहा कि शहर का घर हो या फिर गांव में बसा कोई झोपड़ी अब सभी घर बिजली की रोशनी से रोशन होंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि हर घर ऊर्जा, हर घर बिजली की उपलब्धता उनकी सरकार की प्राथमिकता है।कहा कि लम्बे समय से बरहेट समेत आसपास ग्रामीण बिजली की समस्या का दंश झेल रहे थे.आज उसका निदान करने के लिए बरहेट बिजली सब-स्टेशन ग्रिड का विधिवत उद्घाटन कर दिया गया है.उक्त बातें मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने बरहेट प्रखंड के सिंगा मैदान में आयोजित 132/33 के०वी० ग्रिड सब-स्टेशन (बरहेट) एवं 132 के०वी० (पाकुड़-राजमहल) द्विपथ लिलो संचरण लाइन का शुभारम्भ एवं विभिन्न योजनाओं का उद्घाटन-शिलान्यास तथा परिसंपत्ति वितरण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही.मुख्यमंत्री ने कहा कि सिर्फ बिजली ग्रिड का उद्घाटन ही नहीं हुआ है बल्कि राज्य के हमारे गरीब, गुरबा,गांव-देहात के लोग जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं उनके लिए भी राज्य सरकार ने बड़ी सौगात देने का काम किया है।अब राज्य सरकार झारखंडवासियों को 200 यूनिट बिजली भी मुफ्त उपलब्ध करा रही है। कहा कि कई जगह से यह शिकायत आती है कि किसी के घर में मीटर नहीं लगा है फिर भी बिजली का बिल आ रहा है और उन्हें 200 यूनिट का लाभ नहीं मिल रहा है। इन सभी शिकायतों का समाधान हम लोग शीघ्र कर देंगे। आगामी 24 तारीख को आयोजित होने वाले कैबिनेट की बैठक में इस पर निर्णय लिया जाएगा। कहा कि यह सिर्फ उद्घाटन नहीं है बल्कि बिजली विभाग के पदाधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि यह ग्रिड सब-स्टेशन सुचारू रूप से संचालित होनी चाहिए। ग्रिड सब-स्टेशन में ब्रेकडाउन न के बराबर हो इसका पुख्ता इंतजाम रहे। इसमें किसी भी प्रकार से बाधा उत्पन्न न हो और ब्रेकडाउन की स्थिति नही हो । कहा कि फिर से “आपकी सरकार-आपके द्वार” कार्यक्रम का शुभारंभ होने जा रहा है।जल्द हमारी सरकार गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले परिवारों के 21 वर्ष से अधिक और 50 वर्ष से कम उम्र की पात्र महिलाओं को सम्मान राशि देगी। लगभग 40 लाख महिलाओं को इस योजना से लाभ मिलेगा। कहा कि बहुत जल्द पुलिस बहाली के लिए दौड़ का आयोजन होगा। इसकी तैयारी हो गई है। सिपाही भर्ती के लाखों आवेदन प्राप्त हुए हैं उसकी भी बहाली शुरू हो जाएगी। कुछ दिनों पूर्व 1500 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया गया है। कहा कि बहुत तेजी से अड़चनों को दूर कर नियुक्ति की प्रक्रिया को आगे बढ़ाया जा रहा है। नियुक्ति देने का सिलसिला निरंतर जारी रहेगा.कहा कि राज्य में उनकी सरकार गठन होने के साथ ही वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी। लगभग दो वर्षों तक कोविड-19 का प्रभाव विकास कार्यों पर पड़ा। कहा कि तमाम चुनौतियों के बावजूद हमारी सरकार ने राज्य के भीतर जनकल्याण की कई महत्वाकांक्षी योजनाओं को लागू किया है.जिसका लाभ झारखंड के मूलवासी, आदिवासी,दलित,शोषित,पिछड़े सहित सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को मिलेगा.कहा कि सर्वजन पेंशन योजना लागू करने वाला झारखंड देश का पहला राज्य बना।सर्वजन पेंशन योजना के अंतर्गत अब कोई भी वृद्धजन,विधवा,दिव्यांग पेंशन योजना से छूटा नहीं है।कहा कि उनकी सरकार सभी वर्ग-समुदाय के लोगों को उनका हक-अधिकार उपलब्ध करा रही है। कहा कि राजमहल स्थित ‘शिवगादी’ को धार्मिक पर्यटक स्थल के रूप में जाना जाता है। श्रावणी मेला के दौरान श्रद्धालु यहां आते हैं और वे लम्बी दूरी तय कर महादेव में जल अर्पित करते हैं। राज्य सरकार ने तय किया है कि यहां सीढ़ियों के साथ-साथ रोप-वे की व्यवस्था हो । ताकि यहां ओर भी श्रद्धालु जुड़े और यह स्थल देश में प्रसिद्ध पर्यटक स्थल के रूप में जाना जा सके। आने वाले समय में यह धार्मिक स्थल उच्चस्तरीय सुविधाओं से आच्छादित होगा।

मुख्यमंत्री ने इन योजनाओं की दी सौगात..

मुख्यमंत्री ने 7064 लाख रूपए की लागत से 100 MVA क्षमता का 132/33 के० वी० ग्रीड सब-स्टेशन एवं 132 के० वी० द्विपथ लिलो संचरण लाईन का उद्घाटन किया। वहीं 16581.866 लाख रुपए की कुल 5 योजनाओं का उद्घाटन – शिलान्यास किया। इसमें 7064 लाख रुपए का उद्घाटन और 9517.866 लाख रुपए की 4 योजनाओं की आधारशिला रखी। वहीं मुख्यमंत्री ने राजमहल एवं बरहेट प्रखंड में कुल 1039 लाभुकों के बीच 3880.955 लाख रुपए की परिसंपत्तियां का वितरण किया ।इस मौके पर राजमहल सांसद विजय कुमार हांसदा, पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू, जिला परिषद अध्यक्ष मोनिका किस्कू, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव अविनाश कुमार, झारखंड बिजली वितरण निगम के प्रबंध निदेशक के०के० वर्मा, आयुक्त संथाल परगना प्रमंडल लालचंद डाडेल, उपयुक्त हेमंत सती , एसपी कुमार गौरव व अन्य थे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments