समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़-पाकुड़ पुलिस ने पांच अपराधियों को जेल भेज दिया है. पुलिस ने अपराधियों से देशी पिस्टल,जिन्दा कारतूस और पांच मोबाईल बरामद किया है. उपरोक्त जानकारी पुलिस कप्तान प्रभात कुमार ने प्रेस वार्ता कर पत्रकारों को जानकारी दी है.एसपी ने बताया गुप्त सुचना मिली थी कुछ अपराधियों द्वारा हथियार से लैस होकर बड़ी घटना को अंजाम देने की फिराक में है.एसपी के निर्देश पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी दयानन्द आजाद ने पुलिस इंस्पेक्टर अनूप रौशन भेंगरा,मुफसिल थाना प्रभारी संजीव झा,मालपहाड़ी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय सहित पुलिस जवान की टीम गठन की गई.टीम ने झिकरहट्टी-कूड़ाडांगा के एक निर्माणधीन घर पर छापेमारी की.छापेमारी के दौरान पांच लोग भागने का प्रयास किया. लेकिन पुलिस ने खदेड़ कर सभी को पकड़ने में सफलता पाई.जब तलाशी ली गई तो एक पिस्टल,दो जिन्दा गोली और पांच मोबाईल बरामद किया गया.पुलिस के समक्ष पकड़ाए सभी अपराधियों ने स्वीकार किया है की बीते कुछ दिनों से नगरनबी गांव के लोगों से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था.जिसके कारण जुलाई माह के शुरुआत में उनलोगों के साथ झगड़ा और फायरिंग एवं बमबाजी हुआ था.उस समय मामला शांत हो गया था. 23 जुलाई की रात्रि और 24 जुलाई की सुबह में नगरनबी गांव के लोग झिकरहट्टी गांव के लोगों पर बम और पिस्तौल से हमला कर दिया था इसी लिए बदला लेने के लिए नगरनबी के अमीर आदमी के घर पर डकैती करने की योजना बना रहे थे.ताकि नगरनबी में दहशत फ़ैल जाए. पकड़ाए गए अपराधियों में मेनारुल शेख पिता-बैदुल शेख, मंसूर शेख पिता रब्बेकुल शेख,नसीबूल शेख पिता मंजूर शेख,अखिरुल शेख पिता रायसुद्दीन शेख,मेहबूब आलम पिता इब्राहिम शेख को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.
मेनारुल शेख का आपराधिक रेकार्ड रहा है….
एसपी में कहा मेनारुल शेख पिता बैदुल शेख का आपराधिक रेकार्ड रहा है. पूर्व में भी कई घटनाओं का अंजाम दे चूका है. उन्होंने कहा ऐसे अपराधियों को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जायेगा. एसपी ने कहा अगर अब भी ऐसी हरकत बम और पिस्तौल खुलेआम लेकर हमला करता है और घूमता है तो वैसे लोग पाकुड़ जिला छोड़ दें,नहीं तो पुलिस की ज़ब कार्रवाई होगी तो किसी की पैरवी नहीं चलेगी.गुंडागर्दी हम नहीं चलने देंगे. पुलिस हर एक आसामजिक और आपराधिक लोगों पर नजर रख रही है. शहर जो या गांव ख़ुफ़िया तंत्र को मजबूत किया गया है.उन्होंने कहा अगर ऐसे लोग कहीं भी दिखते है या दहशत फैलाने का काम करते है या योजना बनाने की सुचना मिलती है तो तुरंत पुलिस को सुचना दे कार्रवाई की जाएगी.
पकड़ाए अपराधियों को पुलिस लेगी रिमांड पर….
एसपी प्रभात कुमार ने कहा की सभी पकड़ाए अपराधियों को रिमांड पर लिया जायेगा और कड़ी पूछताछ की जाएगी.आखिर इतनी भारी मात्रा में बम,पिस्टल,कारतूस कहाँ से उपलब्ध कराये गए,सप्लायर कौन है.बिषफोटक सामग्री कहाँ से लाया गया.पुलिस बारीकी से छानबीन कर रही है.उक्त मामले में जो भी लोग दोषी होंगे किसी को भी बख्शा नहीं जायेगा.
कौन कौन थे टीम में शामिल…
नगर थाना प्रभारी अनूप रौशन भेंगरा, मुफ़्फ़सिल थाना प्रभारी संजीव झा,मालपहाड़ी थाना प्रभारी अंशु उपाध्याय,सचिन कुमार,मिथुन कुमार रजक,राकेश कुमार राजन,अयोध्या सिंह,भूदेव कुमार दास सहित जवान मौजूद थे.