Homeपाकुड़अपने अधिकारों के लिए परिवर्तन चाहती हैं जनता- अजहर इस्लाम
Maqsood Alam
(News Head)

अपने अधिकारों के लिए परिवर्तन चाहती हैं जनता- अजहर इस्लाम

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। सदर प्रखंड अंतर्गत बल्लभपुर मौलाना चौक के पास शनिवार को आयोजित एक जनसभा को युवा समाजसेवी अजहर इस्लाम ने संबोधित किया। इससे पहले उनके पहुंचते ही ग्रामीणों की ओर से भव्य स्वागत किया गया। ग्रामीणों ने फूलमाला पहनाकर जोरदार तरीके से स्वागत किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि पिछले 20-25 सालों से पाकुड़ विधानसभा की जनता को सिर्फ वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा है। लेकिन इस बार पाकुड़ की जनता ने संकल्प ले लिया है कि वे किसी के भी बहकावे में नहीं आएंगे। किसी पार्टी के सिंबल या किसी खास चेहरे को देखकर वोटिंग नहीं करेंगे। बल्कि आम लोगों के साथ, गरीबों के साथ, उनके सुख-दुख में खड़े होने वाले, दर्द बांटने वाले को वोटिंग करेंगे। मैं जनता के बीच लगातार जा रहा हूं। मुझे अच्छा रिस्पांस मिल रहा है। ग्रामीणों की भीड़ ही मुझे हौंसला देता है। ग्रामीण की भीड़ देखकर साफ लगता है कि यहां परिवर्तन चाहते हैं। अजहर इस्लाम ने कहा कि वोट बैंक के रूप में इस्तेमाल किए जा रहे हैं आम लोगों को कभी भी उनका हक नहीं मिला। आम जनता को मूलभूत सुविधाओं से भी वंचित रखा गया। लोग शिक्षा की बात कर रहे हैं, पानी की बात कर रहे हैं, बिजली की बात कर रहे हैं, रोजगार की बात कर रहे हैं। लेकिन जनता का वोट लेकर कुर्सी पर बैठने वाले नेता उनके मुद्दों को गायब कर देते हैं। मैं जनता के बीच इसी मकसद से जा रहा हूं कि उनकी आवाज को उठा सकूं। मौके पर मजहर इस्लाम, उप प्रमुख हैदर अली, अजहरूल इस्लाम, मुखिया मुख्तार हुसैन सहित दर्जनों लोग मंच साझा कर रहे थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments