समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। शहर के सिंधीपाड़ा में संचालित जेनरेशन जेड क्लासेज कोचिंग सेंटर में 15 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर विभिन्न प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। कोचिंग सेंटर के बच्चों ने अपनी प्रतिभा दिखाई। कोचिंग सेंटर की ओर से बेहतर प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कृत भी किया गया। इस संबंध में शुभम कुमार ने बताया कि बच्चों के लिए क्विज प्रतियोगिता, जनरल नॉलेज एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें तकरीबन 60 से भी अधिक बच्चों ने हिस्सा लिया। इनमें से 10 बच्चों को बेहतर प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत एवं सम्मानित किया गया। शुभम कुमार ने बताया कि मुस्तफा, इमरान, हबीबुल, प्रेम और ऋषि ने दो से भी अधिक प्रतियोगिताओं में सफलता हासिल की। इन पांच बच्चों को पुरस्कार भी दिया गया। शुभम कुमार ने यह भी कहा कि जेनरेशन जेड क्लासेज कोचिंग सेंटर में बच्चों को पढ़ाई के साथ-साथ मनोरंजन और ज्ञानवर्धक एक्टिविटीज भी सिखाए जाते हैं।
👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼👏🏼🥰😘🥰😘
Great work 👍
Great work 👍
Amazing 🔥🔥