Political Reporter
पाकुड़। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने एक खास मुलाकात में कहा कि लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र का विकास भाजपा से ही संभव है। अगर लिट्टीपाड़ा की जनता ने भाजपा को मौका दिया और सरकार बनी तो यहां की तस्वीर बदल जाएगी। मैं राजनीति में जब से सक्रिय हुआ हूं, तब से मेरा लिट्टीपाड़ा आना-जाना होता है। मैं 2010 में पंचायत चुनाव में पहली बार जिला परिषद का सदस्य चुना गया। अगले चुनाव में 2015 में फिर से सदस्य चुने गए और जिला परिषद के अध्यक्ष भी बने। मेरे कार्यक्षेत्र में पाकुड़ जिला के अंतर्गत लिट्टीपाड़ा, महेशपुर और पाकुड़ तीनों विधानसभा आता था। मैं तीनों विधानसभा क्षेत्र के विकास के लिए काम किया। इन तीनों विधानसभा क्षेत्र में से लिट्टीपाड़ा शुरू से ही पिछड़ा क्षेत्र रहा है। लिट्टीपाड़ा का पिछड़ापन पूरे देश को पता है। मेरी नजर हमेशा से लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र में रहा है। यहां सबसे बड़ी समस्या पानी का रहा है। मैं जब भी लिट्टीपाड़ा जाता था या अभी भी जा रहा हूं और लोगों से बात होती है, तो पहली समस्या पानी का ही सामने आता है। लोग झरना और कुएं का पानी पीने को मजबूर है। यही वजह है कि दूषित पानी पीने से अक्सर डायरिया और कालाजार फैलता है। इस बार भी डायरिया का प्रकोप देखा गया। मैं खुद वहां गया और लोगों से बातचीत में पता चला कि दूषित पानी पीने से ही डायरिया फैला है। मैं यहां आश्चर्यचकित था कि मरीजों का इलाज पेड़ के नीचे हो रहा था। मरीजों को खटिया में सुलाकर इलाज किया जा रहा था और जैसे तैसे स्लाइन की बोतले टंगी थी। यहां का स्वास्थ्य व्यवस्था का हाल भी बहुत ही बुरा है। भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने कहा कि लिट्टीपाड़ा के विकास के लिए भाजपा को लाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि रघुवर दास जी मुख्यमंत्री रहते लिट्टीपाड़ा अक्सर आते जाते थे। इसी बीच एक दिन सोनाधनी पंचायत में रघुवर दास जी की कुछ महिलाओं से मुलाकात होती है और पानी की बड़ी समस्या सामने निकल कर आती है। इस दौरान पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास जी ने 217 करोड़ की जलापूर्ति योजना की स्वीकृति दे दी और काम भी शुरू हो गया। अगली बार सरकार बदल गई और काम भी रुक गया। अगर भाजपा को मौका मिलता है तो निश्चित रूप से लिट्टीपाड़ा में पानी की समस्या को दूर किया जाएगा। एक सवाल के जवाब में बाबूधन मुर्मू ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी का एक कार्यकर्ता के नाते ग्रामीणों के बीच जाता हूं और जो भी संभव होता है उनकी समस्याओं को दूर करने की कोशिश करता हूं। अगर पार्टी मुझे विधानसभा चुनाव में टिकट देती है तो मैं इस जिम्मेवारी को निभाने के लिए तैयार हूं। अगर टिकट मिला और लिट्टीपाड़ा की जनता ने आशीर्वाद दिया तो लिट्टीपाड़ा के पिछड़ेपन को दूर करना और लोगों को मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध कराना मेरी पहली प्राथमिकता होगी। पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष सह भाजपा नेता बाबूधन मुर्मू ने एक और सवाल के जवाब में कहा कि कहीं भी इंडस्ट्रीज लगती है तो विस्थापितों को हर तरह की बुनियादी सुविधाएं देने का नियम रहता है। अगर अमड़ापाड़ा कोल माइंस क्षेत्र के विस्थापितों को उनका हक नहीं मिल रहा, तो कंपनी को ध्यान देना चाहिए।