Homeअमड़ापाड़ालिट्टीपाड़ा विधानसभा से टिकट मिला तो बेशक लड़ूंगा चुनाव-हेमलाल मूर्मू
Maqsood Alam
(News Head)

लिट्टीपाड़ा विधानसभा से टिकट मिला तो बेशक लड़ूंगा चुनाव-हेमलाल मूर्मू

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

ललन झा @समाचार चक्र

अमड़ापाड़ा। झामुमो के वरिष्ठ व कद्दावर नेता सह पार्टी के केंद्रीय प्रवक्ता हेमलाल मूर्मू का लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र भ्रमण कई मायने में महत्वपूर्ण माना जा रहा है। गत मंगलवार को अमड़ापाड़ा प्रखंड के कोल परियोजना क्षेत्र अंतर्गत आलूबेड़ा, पचुआड़ा, लिट्टी सहित पकलो, डूमरचीर आदि गांवों में जन संपर्क और जनता का उनके प्रति आस्था व विश्वास ने झामुमो के ही एक कुनबे को सकते में डाल दिया है। आसन्न विधान सभा चुनाव के परिप्रेक्ष्य में उनका यह दौरा अहम माना जा रहा है। अहम इसलिए कि इस विधानसभा क्षेत्र के अगले प्रत्याशी कहीं हेमलाल मूर्मू ही न बना दिए जाएं। जैसा कि पत्रकारों से वार्ता में उन्होंने कहा कि मैं बोरियो, बरहेट, पोड़ैयाहाट, लिट्टीपाड़ा, गोड्डा आदि सभी स्थानों पर घूमता रहता हूं। इसका आशय चुनाव लड़ना ही नहीं है। वैसे मैं झामुमो का केंद्रीय कार्यकारिणी समिति सदस्य व केंद्रीय प्रवक्ता भी हूं। लोगों से मिलने-जुलने, उनकी समस्याओं को जानने क्षेत्र का दौरा करता ही रहता हूं। मैं पार्टी का सिपाही हूं। हाईकमान जिस बॉर्डर पर भेजेंगे, वहां जाना पड़ेगा। अगर हाईकमान लिट्टीपाड़ा विधान सभा क्षेत्र से टिकट देंगे तो बेशक चुनाव लडूंगा। बहरहाल, उनके दौरे और जन संपर्क से क्षेत्र के पुराने पार्टी कार्यकर्ताओं में एक नई स्फूर्ति व ऊर्जा देखी गई।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments