समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। रेलवे मैदान में आयोजित 26 वां गणेश महोत्सव मंगलवार को प्रतिमा विसर्जन के साथ संपन्न हो गया। शहर भ्रमण के बाद बागतिपाड़ा स्थित मां मनसा मंदिर तालाब में गणपति बप्पा की प्रतिमा का विसर्जन कर दिया गया। प्रतिमा विसर्जन को लेकर निकली शोभायात्रा में सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान गणपति बप्पा मोरया के जयघोष से शहर गूंज उठा। प्रतिमा विसर्जन के दौरान श्रद्धालुओं की आंखें नम हो गई। श्रद्धालुओं ने आसछे बोछोर आबार होबे के जयघोष के साथ प्रतिमा विसर्जन किया। उल्लेखनीय है कि सार्वजनिक गणेश पूजा समिति रेलवे मैदान की ओर से चार दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया था। इस संबंध में समिति के संस्थापक हिसाबी राय ने बताया कि चार दिवसीय गणेश महोत्सव में पुरोहितों के द्वारा भक्तिपूर्ण माहौल में पूजा-अर्चना कराया गया। जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी। इस अवसर पर नृत्य व गायन सहित हंडी फोड़ एवं अन्य कार्यक्रम भी सफलतापूर्वक पूरा किया गया। इन तमाम कार्यक्रमों को सफल बनाने में समिति के संस्थापक हिसाबी राय, अध्यक्ष अनिकेत गोस्वामी, संरक्षक संजय कुमार ओझा, सचिव अजीत मंडल, तनमय पोद्दार, राणा शुक्ला, संजय कुमार राय, ओमप्रकाश नाथ, लालटू भौमिक, अविनाश पंडित, मनीष कुमार सिंह, अमन भगत, अंकित शर्मा, अंशु राज, अंकित मंडल, निर्भय सिंह, जितेश राजा, रवि पटवा, अभिनव मिश्रा, रतुल दे, अभिषेक कुमार, मोनी सिंह, रंजीत राम, बिट्टू राय, दिनेश लालवानी, बूबाई रजक, ओम प्रकाश नाथ, अंकित मंडल, अंकित शर्मा, पवन रविदास, अंशअग्नि राज, नितिन मंडल, संजय मंडल आदि ने सराहनीय भूमिका निभाया।