समाचार चक्र संवाददाता
बरहेट । सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बरहेट में शुक्रवार को प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे ने बीसीजी वैक्सीन का फीता खोलकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया . बीडीओ ने बताया कि यक्ष्मा रोग से बचाव के लिए प्रखंड में 4373 लोगों को बीसीजी का वैक्सीन देने का लक्ष्य है । कार्यक्रम के पहले दिन 10 लोगों को बीसीजी का वैक्सीन दिया गया । डॉ चौधरी चंद्रशेखर प्रसाद ने बताया कि यह वैक्सीन 18 साल से प्लस टीवी से ग्रसित मैरिज तथा परिवार के लोगों को दिया जाएगा । इसके साथ ही 60 साल से अधिक शुगर पीड़ित लोगों को भी बीसीजी का वैक्सीन दिया जाएगा । कहा कि यक्ष्मा रोग के रोकथाम के लिए बीसीजी वैक्सीन कार्यक्रम चलाया जा रहा है । इस कार्यक्रम के मौके पर बीपीएम प्रियरंजन सिंह , बेन चंदन कुमार , सीएचओ निकिता कुमारी , सीमा कुमारी , अनवर हुसैन , संतोष कुमार दीवान के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे ।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)