समाचार चक्र संवाददाता
बरहेट : आपकी-योजना आपकी-सरकार आपके-द्वार कार्यक्रम के तहत प्रखंड क्षेत्र के पंचकठियां बाजार एवं संताली पंचायत में लगे शिविर का वतौर मुख्य अतिथि झामुमो केंद्रीय समिति प्रो.नजरूल इस्लाम , प्रखंड बीस सुत्रीअध्यक्ष राजाराम मरांडी , प्रखंड प्रमुख बर्नार्ड मरांडी,प्रखंड बीस सूत्री उपाध्यक्ष मुजिबुर रहमान, जिप सदस्य जेठा मुर्मू, प्रखंड विकास पदाधिकारी अंशु कुमार पांडे,अंचलाधिकारी चोनाराम हेम्ब्रम,मुख्य संयोजक सुनिराम हांसदा,सांसद प्रतिनिधी सुनिल सोरेन,मुखिया होपना टुडू ने सर्वप्रथम दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुजिबुर रहमान ने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार के निर्देश पर जिले के सभी प्रखंडो में पंचायत स्तरीय शिविर का आयोजन किया गया है। शिविर में लोगों को योजना की सटीक जानकारी ओर लाभ मिल रही है या नहीं इस पर प्रखंड के पदाधिकारी निरंतर नजर बनाए हुए है । उन्होंने आगे कहा कि झारखंड सरकार गरीब गुरुओं की सरकार है । गरीबों एवं यहां के स्थानीय निवासी तथा मूल वासीयों के लिए विभिन्न प्रकार की योजनाओं को धरातल पर लाया जा रहा है । नियम के अनुसार आप सभी लोग इसका लाभ उठाएं एवं शिविर में आवेदन जमा करें । केंद्रीय समिति सदस्य प्रो.नजरूल इस्लाम ने लोगो को संबोधित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन सरकार की जन कल्याण कारी योजनाओं का लाभ ग्रामीणों को मिल रहा है । ।मंच का संचालन प्रखंड उपप्रमुख रूपक कुमार साह ने किया ।
मौके पर जिला बुध्दिजीवी मोर्चा अध्यक्ष छवि हेमब्रम,अब्दुल मजीद,युवा मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष समदा सोरेन,मंकू दत्ता,जमीर अंसारी,मरांग हेमब्रम,शाम हेमब्रम,देवीलाल तुरी सहित अन्य मौजूद थे।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)