समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। डीसी मनीष कुमार एवं एसपी प्रभात कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि सार्वजनिक दुर्गा पूजा समिति रेलवे स्टेशन के पूजा पंडाल का उद्घाटन किया। अतिथियों ने फीता काटकर एवं नारियल फोड़ कर पंडाल का उद्घाटन किया। इसके बाद पंडाल के अंदर प्रवेश कर मां का दर्शन किया। इस खास अवसर पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी (एसडीपीओ) दयानंद आजाद, डीबीएल कोल कंपनी के डीजीएम पीके सिंह, पत्थर व्यवसाई अकिबुल शेख, सहायक अभियंता (बी) प्रभाकर पाठक, यातायात निरीक्षक ज्योतिर्मयी साहा, स्टेशन प्रबंधक लखीराम हेंब्रम, कार्यालय अधीक्षक संतोष कुमार, अखिलेश कुमार चौबे, संजय कुमार ओझा, विकास कुमार, हिसाबी राय सहित अन्य मौजूद थे। अतिथियों के द्वारा पंडाल उद्घाटन के साथ ही मां के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं के लिए पट खोल दिए गए।
उपायुक्त मनीष कुमार एवं पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने कहा कि पाकुड़ जिले वासियों पर मां का आशीर्वाद सदैव बना रहे। जिले वासी खुशहाल रहे, शांति एवं समृद्ध रहे। यही माता रानी से कामना करते हैं। कहा कि दुर्गा पूजा का पर्व आपसी भाईचारे के साथ मनाएं। किसी भी तरह अफवाह पर ध्यान नहीं देना है। कहा कि श्रद्धालुओं को कहीं भी किसी प्रकार की समस्या हो तो पुलिस की मदद लें। कहा कि स्थानीय पुलिस 100 टोल फ्री नंबर व प्रशासन जिला नियंत्रण कक्ष मोबाइल नंबर 9262 998612 पर सूचित करें। जिला प्रशासन आपके सहयोग में सदैव तत्पर है। उद्घाटन कार्यक्रम के अवसर पर राणा शुक्ला, शैलदित्य मुखर्जी, अनिकेत गोस्वामी, सादेकुल आलम, कलिम अंसारी, पिंटूलाल पटेल, दयाशंकर प्रसाद, शिवम कुमार, बमबम ओझा, प्रशांत कुमार, पीके मंडल सहित रेल कर्मी एवं सैंकड़ों की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं उद्घाटन से पूर्व सर्वप्रथम आचार्य सजल चटर्जी के द्वारा वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा पाठ कराया गया।