Homeगुमानीआपलोगों ने कहा पार्टी छोड़ दो मैं ने पार्टी छोड़ दी,अब बारी...
Maqsood Alam
(News Head)

आपलोगों ने कहा पार्टी छोड़ दो मैं ने पार्टी छोड़ दी,अब बारी है आपकी-अकील अख्तर

पाकुड़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में जोश और उत्साह का माहौल

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

फरोग अहसन@समाचार चक्र

गुमानी-प्रखंड क्षेत्र के श्रीकुंड स्थित मिल्लत हाई स्कूल मैदान में पूर्व विधायक अकिल अख्तर के पाकुड़ विधानसभा स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विशेष रूप से पूर्व विधायक अकील अख्तर का जोरदार स्वागत किया गया,जिनके नेतृत्व और समाजसेवा के प्रति उनके समर्पण को जनता ने सराहा। जनता के बीच से आई आवाज़ों ने स्पष्ट रूप से बताया कि अकील अख्तर ने जनहित में जिस प्रकार से कार्य किया है,उससे उनकी लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। जनता ने यह भी कहा कि उनका समर्पण और ईमानदारी,जनता के हर वर्ग को साथ लेकर चलने की उनकी नीति का प्रमाण है। पाकुड़ विधानसभा के अंतर्गत आयोजित कार्यकर्ता स्तरीय सम्मेलन में हजारों की संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लेकर इसे ऐतिहासिक बना दिया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए युवा नेता अफीफ अमसल ने कहा कि इस आयोजन में शामिल होकर कार्यकर्ताओं ने एकजुटता और प्रतिबद्धता का परिचय दिया,जो आने वाले दिनों में संगठन की मजबूती के लिए मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने सम्मेलन में आए सभी कार्यकर्ताओं का तहे दिल से धन्यवाद ज्ञापित किया। जिनकी मेहनत और समर्पण ने इस कार्यक्रम को सफल बनाया।अफ़ीफ़ ने पत्रकार सुरक्षा क़ानून की वकालत की. कहा पत्रकार दिन रात आमजनता की सेवा में लगे है लेकिन इनकी दर्द को कोई बांटता नहीं है. जब अकील अख्तर विधायक बनेगे तो विधानसभा में सबसे पहले पत्रकार सुरक्षा क़ानून को लागु कराएंगे.वहीं अकील अख्तर ने अपने संबोधन में कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा,”आपकी मेहनत और समर्पण ही हमारे संघर्ष की असली ताकत है। आज का सम्मेलन इस बात का गवाह है कि हम सही दिशा में आगे बढ़ रहे हैं।आप सभी के समर्थन से ही हम आने वाले समय में और भी बड़े परिवर्तन ला सकेंगे।”इस सफल आयोजन में संगठन की दिशा और भावी योजनाओं पर भी चर्चा की गई, जिसमें कार्यकर्ताओं की सहभागिता और संगठन के सशक्तिकरण को प्रमुखता दी गई। सम्मेलन ने यह संदेश दिया कि आने वाले समय में कार्यकर्ताओं की भागीदारी और अधिक मजबूत होगी।सम्मेलन के समापन के दौरान कार्यकर्ताओं और जनता ने अकील अख्तर को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं और उनकी नेतृत्व क्षमता की सराहना की।

आकलन से अधिक पहुंचे लोग, मंच पड़ गया छोटा, तपती धूप में भी डटे रहे लोग—

उक्त कार्यक्रम को लेकर आयोजन कमेटी द्वारा अथक तैयारी किया गया था। प्रखंड, जोन एवं पंचायत स्तर पर प्रभारियों द्वारा एकजुटता के साथ उक्त कार्यक्रम को सफल बनाने को लेकर मेहनत की गई थी। जिसके फलस्वरूप आकलन से भी अधिक लोग पूर्व विधायक अकिल अख्तर को सुनने कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे। आलम यह था कि श्रीकुंड बाजार सहित पलाशबोना तक वाहनों की लंबी कतार के कारण काफी जाम लग गया एवं हजारों कार्यकर्ता कार्यक्रम तक अंत तक पहुंच ही नहीं पाए। लोगों के लिए कुर्सियां एवं मंच भी छोटा पड़ गया, जिससे लोग तपती धूप में डटे रहकर पूर्व विधायक अकिल अख्तर को सुना। इससे पूरे कार्यक्रम स्थल में उत्साह का माहौल बना रहा।उक्त कार्यक्रम में युवा नेता मो. मोसब्बर,बरहरवा प्रखंड अध्यक्ष अंसार अली उर्फ मिंटू,पाकुड़ प्रखंड अध्यक्ष रफीक अहमद,मो. सायेबान, मुजीबुर रहमान,अब्दुल मालिक, अशोक घोष, सरफराज अहमद, राजीव रंजन, रमजान अली, इकबाल अंसारी, अब्दुर रशीद, अफजल मुखिया, कमरुज्जमान, कमरुद्दीन, अब्दुल हाजी, मौलाना अंजारुल, मौलाना खैरुल, राहुल मुखिया, मौलाना केरामुल्लाह, मंजूर आलम, लखी कुमारी सिंह सहित हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

कार्यक्रम के बहाने अकील अख्तर ने दिखाई ताकत—

जिस तरह मिल्लत उच्च विधालय मैदान में हजारों की भीड़ एक आवाज में जुटी थी, सैकड़ों छोटी वाहन भीड़ और जाम के कारण पहुँच नहीं पाई थी इससे विरोधियों के कान खड़े हो गए है. भीड़ की चर्चा चाय, होटल और पान दुकानों में होने लगी है. विरोधियों की निगाहेँ अकील अख्तर के आगे रणनीति पर जम गई है. बहरहाल आज के कार्यक्रम में अकील अख्तर ने अपने विरोधियो पर भारी पड़ गए है. बिना कोई झंडा बिना को सिम्बोल के हजारों की भीड़ जमा हो जाना कहीं न कहीं शुभ संकेत तो है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments