Homeपाकुड़साइकिलिंग में 23 पदक के साथ उपविजेता बना पाकुड़, खिलाड़ियों को किया...
Maqsood Alam
(News Head)

साइकिलिंग में 23 पदक के साथ उपविजेता बना पाकुड़, खिलाड़ियों को किया गया सम्मानित

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। झारखंड शिक्षा परियोजना के तत्वाधान में रांची के खेल गांव में आयोजित राज्य स्तरीय खेलो झारखंड साइकिलिंग प्रतियोगिता में पाकुड़ के खिलाड़ियों ने उम्दा प्रदर्शन करते हुए पदकों की झड़ी लगा दी है। अंडर- 14 बॉयज में कई खिलाड़ियों ने शानदार प्रदर्शन कर पदक जीतने में कामयाबी हासिल की है। इनमें राजकुमार ने दो रजत व तीन कांस्य पदक हासिल किया है। अंडर- 14 बालिका वर्ग में सुधा कुमारी तीन रजत व दो कांस्य पदक, अंडर- 17 बालक वर्ग में समीर अंसारी एक रजत व तीन कांस्य पदक, अंडर- 17 बालिका वर्ग में अंजली शर्मा दो रजत पदक, अंडर- 19 बालक वर्ग में राजा शर्मा दो रजत व दो कांस्य पदक, अंडर- 19 बालिका वर्ग में लक्ष्मी भगत तीन रजत पदक हासिल किया है। इस तरह कुल 23 पदक के साथ पाकुड़ उपविजेता रही। इस संबंध में जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के सचिव ने बताया कि खेलो झारखंड साइकिलिंग प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करने पर सभी पदक विजेता खिलाड़ियों तथा प्रशिक्षिका प्रोनोति रानी दास (एनआईएस) को पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के अध्यक्ष व झारखंड साइकिलिंग संघ के उपाध्यक्ष अम्लान कुसुम सिन्हा उर्फ बुल्टी, जिला ओलंपिक संघ के अध्यक्ष अर्धेंदू शेखर गांगुली ने माला पहनाकर एवं मिठाई खिलाकर सभी को सम्मानित किया। पदक जीतकर जिला को गौरवान्वित करने पर उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पूर्ति, जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार, जिला खेल पदाधिकारी राहुल कुमार, जिला ओलंपिक संघ के महासचिव सह पाकुड़ जिला साइकिलिंग संघ के सचिव रणवीर सिंह, जिला ओलंपिक संघ के संयुक्त सचिव पंकज अग्रवाल, जिला एथलेटिक्स संघ उपाध्यक्ष जयदेव कुमार मंडल, सुजीत विद्यार्थी, नारायण चंद्र रॉय, प्रशिक्षक अक्षय बावरी, कृष्णा कुमार, प्रवीण कुमार, दीपक सिंह तथा खेल संघ व राज्य के विभिन्न खेल संघ के पदाधिकारी और खेल प्रेमियों ने बधाई दी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments