समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़ -आजसू प्रत्याशी अजहर इस्लाम ने रविवार को प्रेस वार्ता आयोजित कर शनिवार की रात कोटालपोखर में उनके साथ हुई घटना को साझा करते हुए विरोधियों पर निशाना साधा। अजहर ने कहा कि संविधान में चुनाव लड़ने का सबको अधिकार है। मैं जब से चुनाव मैदान में उतरा हूं, मुझे डरा धमका कर रोकने का प्रयास किया जा रहा है। ये सत्ता के लालची लोग जो खुद सत्ता खोने के डर से डरे हुए हैं, वहीं लोग मुझे डराने की कोशिश कर रहे हैं। यह चुनावी मैदान राजनीति का ही एक हिस्सा है। लेकिन राजनीति में इतना नीचे भी नहीं गिरना चाहिए। मैं बरहरवा से एक कार्यक्रम कर लौट रहा था। इसी दौरान कोटालपोखर से पहले पुलिया के पास पहले से खड़े दो लोगों ने मेरी गाड़ी पर बम फेंका। मैं ड्राइवर को कार की स्पीड बढ़ाने के लिए कहा। इसके बाद पीछे क्या हुआ मुझे नहीं पता। वहां के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे थे। ग्रामीणों से मुझे जानकारी मिली कि पहले एक बम फेंकने के बाद दोबारा फिर से दो बम फेंके गए। इस तरह तीन बम फेंके गए हैं और मुझे जान से मारने की कोशिश की गई है। लेकिन जनता का आशीर्वाद मेरे साथ है। मैं वहां से चुनावी प्रचार में फिर जाऊंगा। मैं जनता की सेवा की नीयत से चुनाव मैदान में उतरा हूं। अगर जनता की सेवा करते हुए मेरी जान भी चली जाए, तो कोई परवाह नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना के बाद मैं पाकुड़ एसपी को फोन किया। एसपी साहब ने तुरंत ही रिस्पांस दिया और काफी मदद किया। अजहर इस्लाम ने कहा कि विरोधी घबराई हुई है। लगातार मेरे ऊपर अटैक किया जा रहा है। मेरे पिताजी, मेरा भाई और मुझे झूठा केस में फंसाया गया।मेरे कार्यकर्ताओं के साथ मारपीट किया गया। लेकिन मैंने सभी कार्यकर्ताओं को कहा है कि विरोधियों के किसी भी हरकत का जवाब संवैधानिक रूप से देना है। उन्हें वोट के चोट से जवाब देना है।आगामी 20 नवंबर को वोट के जरिए विरोधियों को जवाब देंगे। इस बार पूर्ण बहुमत के साथ राज्य में एनडीए की सरकार बनेगी और इसमें पार्टी सुप्रीमो सुदेश महतो जी का अहम योगदान रहेगा। पाकुड़ विधानसभा सीट जीतकर हम एनडीए की सरकार बनाने में बड़ी भूमिका निभाएंगे।मौके पर भाजपा नेता अनुग्रहित प्रसाद साह, हिसाबी रॉय, भाष्कर पाण्डेय, आजसू जिला अध्यक्ष आलमगीर आलम,सबरी पोल मौजूद थे.