पाकुड़। झारखंड स्टेट क्रिकेट एसोसिएशन (जेएससीए) के द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट टूर्नामेंट में पाकुड़ की टीम भी हिस्सा ले रही है। आयोजित टूर्नामेंट में पाकुड़ ग्रुप डी में शामिल हैं। पाकुड़ टीम लातेहार और गुमला के मैदान पर चार लीग मैच खेलेगी। पाकुड़ टीम का पहला मुकाबला 26 नवंबर को कोडरमा टीम के साथ होगा। इसके बाद 28 नवंबर को लातेहार के मैदान पर जमशेदपुर टीम के साथ खेलेगी। वहीं 1 दिसंबर को हजारीबाग के साथ मुकाबला होगा। यह मैच लातेहार में खेला जाएगा। जबकि 4 दिसंबर को खरसावां के साथ खेलेगी। यह मैच गुमला में खेला जाएगा। इधर पाकुड़ की टीम रविवार को रवाना हो गई। अंडर-14 क्रिकेट टीम के कप्तान सुमित कुमार सिंह की अगुवाई में रवाना हुई। पाकुड़ जिला क्रिकेट एसोसिएशन (पीडीसीए) के सचिव विरेंद्र कुमार पाठक, कोच हर्ष कुमार, टीम मैनेजर ऋषभ ओझा, उपाध्यक्ष प्रणय तिवारी, गौरव चौधरी, प्रितम मिश्रा, कोषाध्यक्ष गणपत सिंह ने शुभकामनाओं के साथ टीम को रवाना किया।
Maqsood Alam
(News Head)
(News Head)