GOOD NEWS
पाकुड़। पाकुड़ रेलवे स्टेशन की निगरानी अब सीसीटीवी कैमरे से होगी। इसके लिए रेल प्रशासन ने काम भी शुरू कर दिया है। काम शुरू ही नहीं, बल्कि तैयारी अंतिम चरण में है। जी हां, रेल प्रशासन ने सीसीटीवी कैमरे के जरिए पाकुड़ रेलवे स्टेशन के कोने-कोने की गतिविधियों पर नजर बनाए रखने की तैयारी कर ली है। यह रेलवे स्टेशन की सुरक्षा के साथ-साथ यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिकोण से बड़ा कदम है। अब तक रेलवे स्टेशन में सीसीटीवी कैमरे नहीं लगे होने की वजह से खास परिस्थितियों में तरह-तरह की परेशानियों से गुजरना पड़ता था। किसी मामले की तहकीकात करनी हो या फिर किसी खास गतिविधियों पर काम करना हो, तो सीसीटीवी नहीं होने की वजह से रुकावटें आ जाती थी। लेकिन अब सीसीटीवी कैमरे लग जाने से ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा। एक तरफ रेल से सफर करने वाले यात्रियों को सुरक्षित रखा जा सकेगा, दूसरी तरफ किसी भी गतिविधियों पर या अप्रिय घटनाओं पर नजर भी रखा जा सकेगा। इस संबंध में आरपीएफ इंस्पेक्टर कुलदीप ने बताया कि पैसेंजर सिक्योरिटी के साथ-साथ हर तरह की गतिविधियों पर नजर रखी जाएगी। नए साल 2025 में यात्रियों को रेलवे की ओर से यह सौगात दी जा रही है। उन्होंने बताया कि पूरे रेलवे स्टेशन परिसर में 38 सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। प्लेटफॉर्म, टिकट काउंटर, ओवर ब्रिज, पीआरएस, रिजर्वेशन काउंटर, पोर्टिको एरिया आदि स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि आरपीएफ के कंट्रोल रूम में डिस्प्ले होंगे। कंट्रोल रूम से मॉनिटरिंग की जाएगी। उन्होंने कहा कि पैसेंजर की सिक्योरिटी रेलवे के लिए काफी महत्वपूर्ण है। इसलिए इस दिशा में रेलवे ने यह एक अहम कदम उठाया है। इधर स्टेशन परिसरों में सीसीटीवी कैमरे लगाए जाने की खबर से यात्रियों में खुशी का माहौल है। पाकुड़ रेलवे स्टेशन से सफर करने वालों ने इसे रेलवे का सराहनीय कदम बताया है। अब तक रेलवे स्टेशनों में चोर उचक्कों का जो खौफ रहता था, वह यात्रियों के मन से दूर हो जाएगा। इसके अलावा यात्री दूसरे नजरिए से भी खुद को सुरक्षित महसूस कर सकेंगे। यह वाकई में रेलवे का बहुत ही बड़ा और प्रशंसनीय पहल है।
