समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर को लेकर देश के गृहमंत्री अमित शाह की टिप्पणी को दुर्भाग्यपूर्ण बताया है। जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ ने कहा है कि देश के गृहमंत्री की टिप्पणी बेहद ही शर्मनाक और दुर्भाग्यपूर्ण है। देश के एक गृहमंत्री का इस तरह के टिप्पणी ने 140 करोड़ देशवासियों की भावना को ठेस पहुंचाई है। गृहमंत्री अमित शाह जी को देशवासियों से माफी मांगनी चाहिए। पूरा देश डॉ भीमराव अंबेडकर जी को आदर्श मानते हैं। डॉ भीमराव अंबेडकर आदर्श होने के साथ-साथ करोड़ों देशवासियों का प्रेरणा स्रोत भी है। उनके संदर्भ में इस तरह का बयान हास्यास्पद भी है। जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने कहा कि संसद के अंदर गृह मंत्री अमित शाह ने डॉ भीमराव अंबेडकर जी के लिए जो टिप्पणी की है, वह बीजेपी की बौखलाहट भी है। कहीं ना कहीं बीजेपी के अंदर संविधान और डॉक्टर भीमराव अंबेडकर जी के लिए जो प्लान चल रहा हैं, वह सामने आ गया है। देश के गृहमंत्री अमित शाह जी के जरिए संसद के अंदर संविधान को खत्म करने की साजिश का एक बड़ा संकेत है। गृह मंत्री के बयान से साफ प्रतीत हो रहा है कि बीजेपी वाले डॉ भीमराव अंबेडकर जी के प्रति कोई सम्मान नहीं रखते हैं और संविधान को खत्म करना चाहते हैं। इस बात को हमारे नेता राहुल गांधी जी लगातार उठा रहे हैं। देशवासियों के सामने बीजेपी के द्वारा संविधान को खत्म करने की साजिश को राहुल गांधी जी रखते आ रहे हैं। आज गृह मंत्री ने राहुल गांधी जी के बातों को सच साबित कर दिया है। जिला अध्यक्ष तस्लीम आरिफ बुलेट ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी को गृह मंत्री पर कार्रवाई करनी चाहिए। लेकिन प्रधानमंत्री जी भी अमित शाह जी के बचाव में उतर आए हैं, यह भी देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रधानमंत्री को जल्द से जल्द अमित शाह जी के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए। यूथ कांग्रेस अमित शाह जी के इस बयान की कड़ी निंदा करती है और गृह मंत्री से इस्तिफे की मांग भी करती है।उल्लेखनीय है कि संविधान पर चर्चा के दौरान देश के गृहमंत्री अमित शाह ने विपक्ष की ओर इशारा करते हुए कहा है कि यह लोग जितनी बार अंबेडकर अंबेडकर कर रहे हैं, उतनी बार भगवान का नाम लेते तो सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता। गृह मंत्री के इस बयान के बाद राजनीति गरमा गई है।