Homeपाकुड़एनुअल फुटबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज,हजारों लोग बने गवाह
Maqsood Alam
(News Head)

एनुअल फुटबॉल चैंपियनशिप का रंगारंग आगाज,हजारों लोग बने गवाह

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

विज्ञापन

Drona

पाकुड़-शहर के गोकुलपुर स्थित खेल मैदान मे चाँद भैरों क्लब के तत्वधान में तीन दिवसीय एनुअल फुटबॉल चैंपियनशिप का शानदार आगाज शुक्रवार को किया गया. कार्यक्रम मे बतौर चीफ गेस्ट शहर के चर्चित समाजसेवी लुत्फ़ल हक, सदर बीडीओ समीर अलफ्रेंड मुर्मू, खेल खुद पदाधिकारी राहुल कुमार,शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड मौजूद थे.सर्वप्रथम सभी अतिथियों का आदिवासी रीती रिवाज़ से स्वागत किया गया. इसके बाद सभी खिलाडियों से परिचय प्राप्त किया गया. अतिथियों ने फुटबॉल उछालकर खेल का सुभारम्भ किया. उद्घाटन मैच एफसी आतापुर साहेबगंज बनाम सोरेन स्टार महेशपुर के बीच खेला गया. एफसी आतापुर ने पेनल्टी शूट से विजयी हुए.वहीं दूसरा मैच एफसी इलेवन डायनामाइट पश्चिम बंगाल बनाम मिलन ब्रदर्स पूरबघर के बीच खेला गया. मिलन ब्रदर्स एक गोल से विजयी हुए.

विज्ञापन

add

अतिथियों ने चाँद भैरों क्लब द्वारा शानदार खेल की सराहना करते हुए कहा की इस तरह का भव्य खेल का आयोजन बहुत ही कम देखने को मिलता है. क्लब के अध्यक्ष होपना हांसदा,सचिव देहरी सोरेन,कोषाध्यक्ष जगदीश सोरेन, प्रकाश गोंड एवं शहरकोल पंचायत के मुखिया विकास गोंड की प्रशंसा अतिथियों द्वारा की गई. इधर चाँद भैरों क्लब गोकुलपुर के संचालक सह मुखिया विकास गोंड ने समाजसेवी लुत्फ़ल हक की प्रशंसा करते हुए कहा की इनके द्वारा हमेशा खिलाडियों और जरूरतमंदो को सहयोग किया जाता है.ऐसे बहुत ही कम लोग होते है.फुटबॉल चैंपियनशिप में झारखण्ड के अलावे बिहार, उड़ीसा, पश्चिम बंगाल और असम के खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया है. मौके पर नगर थाना प्रभारी दिलीप बास्की, सनातन मांझी, पूर्व प्रमुख राम सिंह टूद्दू,कोलाजोड़ा मुखिया लखन मुर्मू मौजूद थे. वहीं फाइनल मुकाबला 22 दिसंबर को 2:30 बजे होंगी.

विज्ञापन

polytechnic

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments