Homeपाकुड़लापरवाही के आरोप में हटाए गए नगर थाना के ऑपरेटर व गस्ती...
Maqsood Alam
(News Head)

लापरवाही के आरोप में हटाए गए नगर थाना के ऑपरेटर व गस्ती कर्मी, थानेदार को लगाई फटकार

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

समाचार चक्र संवाददाता

पाकुड़। पुलिस अधीक्षक प्रभात कुमार ने मंगलवार की रात करीब आठ बजे नगर थाना का औचक निरीक्षक किया। इस दौरान पुलिस अधीक्षक काफी मूड में नजर आए। निरीक्षण के दौरान कई खामियां पाई गई। कार्य में लापरवाही, गस्ती में शिथिलता और लंबित कांड तथा कांड के निष्पादन में सुस्ती पाए जाने पर नाराजगी जताई। औचक निरीक्षण के दौरान लंबित कांडों की समीक्षा की गई। अनावश्यक रूप से कांड को लंबित रखने और कांड में प्रगति नहीं पाए जाने पर अनुसंधानकर्ता और थाना प्रभारी को फटकार लगाई। पुलिस अधीक्षक ने कांडों के निष्पादन में लापरवाही नहीं बरतने के लिए सचेत किया और जरूरी दिशा निर्देश दिया। इसी दौरान नगर थाना क्षेत्र में पिछले दिनों चोरी की घटनाओं की समीक्षा की गई। जिसमें गश्ती दल की शिथिलता सामने आई। इस पर पुलिस अधीक्षक ने प्रतिनियुक्त टाइगर मोबाइल में लंबे समय से कार्यरत पुलिस कर्मियों को अभिलंब हटाने का निर्देश दिया और उनकी जगह नई पुलिस कर्मियों को प्रतिनियुक्त करने का आदेश दिया। नगर थाना में प्रतिनिध्युक्त आरक्षी कुमार गौरव पर भी लापरवाही की गाज गिरी। आरक्षी कुमार गौरव सीसीटीएनएस ऑपरेटर के रूप में कार्यरत थे। उनके कार्य में लापरवाही और अनुशासनहीनता की बातें सामने आने पर लाइन हाजिर कर दिया गया। पुलिस अधीक्षक ने पेट्रोलिंग पार्टी को मुस्तैदी के साथ गस्ती करने और समय तथा स्थान बदल-बदल कर वाहन जांच करने का आदेश दिया। पुलिस पदाधिकारी और कर्मियों को भविष्य के लिए सचेत किया गया। किसी भी अवैध गतिविधि में संलिप्तता की सूचना मिलने पर पुलिस कर्मियों के विरुद्ध अनुशासनिक कार्रवाई करने की बातें कही गई। पुलिस अधीक्षक के नगर थाना का औचक निरीक्षण के दौरान पुलिस कर्मियों में हड़कंप देखा गया। इस दौरान एसडीपीओ डीएन आजाद तथा पुलिस पदाधिकारी अजय आर्यन भी मौजूद थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments