समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। जिले के पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत चांदना, मांड़गांवा तथा रद्दीपुर ओपी क्षेत्र अंतर्गत हरिदासपुर गांव सीमा स्थित मौजा चांदना गांव से दूर यादव देहरी के खेत में मंगलवार को एक अज्ञात महिला का शव मिलने से सनसनी फ़ैल गई। शव को पहले आस पास के ग्रामीण बैल चरा रहे लोगों ने देखा तो आस-पास गांव में खबर आग की तरह फैल गई। ग्रामीणों द्वारा शव मिलने की खबर सुनते भीड़ उमड़ पड़ी। ग्रामीणों ने घटना को लेकर रद्दीपुर पुलिस को सूचना दी।पुलिस सूचना मिलते ही ओपी प्रभारी विवेक कुमार, एएसआई सुरेश कुमार दल-बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पूछताछ करते हुए छानबीन में जुट गई। वहीं छानबीन के दौरान पता चला कि शव पाकुड़िया थाना क्षेत्र अंतर्गत मौजा चांदना गांव निवासी यादव देहरी के खेत में है। उसके बाद ओपी प्रभारी विवेक कुमार ने पाकुड़िया थाना प्रभारी को सूचना दी गई। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी अमित कुमार दल बल के साथ घटना स्थल पहुंचकर मामले की छानबीन की। इस सम्बंध थाना प्रभारी अमित कुमार ने बताया कि प्रथम दृश्या से पता चलता है कि हत्या कर शव छुपाने की कोशिश में दलदल खेत में कीचड़ से ढका गया था। घटना स्थल पर मौजूद ग्रामीणों से शव को पहचान कराई गई। लेकिन शव सड़ जाने से पहचान नहीं हो पाई। इससे प्रतित होता है कि महिला की शव को कई दिन पहले ही कीचड़ से ढका गया है। वहीं शव को पोस्टमार्टम के लिए पाकुड़ भेज दिया गया। पुलिस मामले को लेकर छानबीन शुरू कर दी है।