राधेश्याम@समाचार चक्र
हिरणपुर–विधायक दिनेश विलयम मरांडी ने बुधवार को विधानसभा सत्र में तारांकित प्रश्नों के दौरान दो सड़क निर्माण की मांग किया।
विधायक ने लिट्टीपाड़ा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत हिरणपुर प्रखंड के शिवनगर से रामनाथपुर तक सड़क निर्माण का मामला उठाते हुए कहा कि अभी तक इसमे पथ का निर्माण नही किया गया है। सड़क निर्माण होने से इस क्षेत्र के छह पंचायतो की दूरी प्रखंड मुख्यालय तक पहुंचने के लिए मात्र सात किमी रह जायेगी।
इसको लेकर ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री आलमगीर आलम ने कहा कि इस सड़क व पुल की प्रशासनिक स्वीकृति के बाद अग्रतर कार्रवाई की जाएगी।
वही विधायक ने गोपीकांदर प्रखंड अंतर्गत अमरपानी से बाँसपहाड़ तक सड़क निर्माण की मांग किया। इसको लेकर मंत्री ने आश्वस्त किया कि वर्ष 2022 -23 में 22.753 किमी सड़क की स्वीकृति दी गई है। आगामी वित्त वर्ष में इस सड़क की निर्माण कार्य की जाएगी।