समाचार चक्र संवाददाता
पाकुड़। उपायुक्त मनीष कुमार के द्वारा वार्षिक माध्यमिक परीक्षा व इंटरमीडिएट परीक्षा 2024 तथा जवाहर नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा 2024 के सफल आयोजन को लेकर समीक्षात्मक बैठक की। बैठक में उपायुक्त मनीष कुमार ने सभी विद्यालयों में बेंच डेस्क, सीसीटीवी कैमरा, फर्स्ट एड बॉक्स, बिजली व्यवस्था आदि रखने का निर्देश दिया। उपायुक्त ने सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी को परीक्षा के दिन सभी केंद्रों पर विशेष निगरानी रखने का निर्देश दिया। इस वर्ष जवाहर नवोदय विद्यालय में उत्तीर्ण होने वाले छात्रों को नामांकन के समय विद्यालय स्थानांतरण प्रमाण पत्र के साथ-साथ जाति, आवासीय प्रमाण पत्र तथा प्रधानाध्यापक का घोषणा पत्र उपलब्ध करने का निर्देश दिया गया। जिसमें यह अंकित होगा कि उक्त छात्र मेरे विद्यालय में वर्ग 3 से 5 तक की कक्षा में पढ़ाई किया है।