Homeपाकुड़मकर संक्रांति पर गर्म जलकुंड में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगाई आस्था...
Maqsood Alam
(News Head)

मकर संक्रांति पर गर्म जलकुंड में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़, लगाई आस्था की डुबकी

समाचार चक्र की खबरें अब Google news पर

क्लिक करें
Gunjan Saha
(Desk Head)

विक्की आलम@समाचार चक्र

पाकुड़िया। मकर संक्रांति के अवसर पर मंगलवार को पाकुड़िया प्रखंड अंतर्गत सितपुर गरम कुंड स्थल पर आस्था की सैलाब उमड़ पड़ी। इस दौरान आदिवासी साफाहोड़ समाज के हजारों लोगों ने अपने-अपने धर्मगुरुओं की अगुवाई में इस पवित्र कुंड पर आस्था की डुबकी लगाई और देवाधिदेव महादेव, भगवान सूर्य, राम, कृष्ण आदि देवताओं की पूजा पारंपरिक विधि विधान से किया। मकर संक्रांति के अवसर पर झारखंड, बंगाल, बिहार के अलग-अलग जिलों से पहुंचे हजारों की तादाद में श्रद्धालुओं ने पूजा के दौरान तुलसी पिंड से निर्मित सैंकड़ों पूजा स्थलों पर त्रिशूल और झंडा गाड़कर फल, फूल, बेलपत्र, मिष्टान्न प्रसाद चढ़ाया और भक्तिरस में डूब गए। आदिवासी श्रद्धालुओं ने यहां लगाए गए पूजा शिविरों में वाद्ययंत्रों के साथ भजन संकीर्तन में लीन हो गए। वहीं कई भक्तों ने इस अवसर पर पूजा पाठ के बाद तील, चूडा, दही, तिलकुट आदि सामग्रियों का स्पर्श कर उसे दान भी किया।

इधर इस उपलक्ष्य में यहां आयोजित विराट गरम पानी मेले का आयोजन हुआ है, जो मंगलवार को शुभारंभ हो गया। यह मेला अगले दो दिनों तक चलेगा। मेले में उमड़ी लाखों की भीड़ में लोगों ने मनोरंजन हेतू आए तारामाची, सर्कस, चिड़ियाघर, संथाली ड्रामा, मीना बाजार, बुगिबूगी डांस प्रोग्राम में जमकर लुत्फ उठाया। यहां मिठाईयों, लोहे एवं लकड़ी से निर्मित तरह-तरह के सामानों की भी जमकर खरीददारी की। मेले में उमड़ी भीड़ में विधि-व्यवस्था बनाए रखने हेतू पुलिस प्रशासन मेला परिसर में मुस्तैद थी। थाना प्रभारी अमित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस पेट्रोलिंग दल घूम-घूम कर भीड़ का जायजा ले रही थी। रात भर लोगों ने मेले में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम का आनंद उठाया। मेले में टैंकर के द्वारा पेयजल की आपूर्ति की जा रही है और विकट स्थिति से निपटने के लिए अग्निशमन वाहन भी तैनात की गई है। स्वास्थ्य विभाग की मेडिकल टीम मेला में कैंप कर रही है। मेला स्थल के पास दो एवं चार पहिया वाहनों का प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। इसके लिए मुख्य आरईओ सड़क के किनारे स्टैंड की व्यवस्था की गई है। मेले में ग्राम प्रधान सेकेन सोरेन भी अपनी पूरी वोलेंटियर टीम के साथ पूरी तरह से एक्टिव दिखाई दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

RELATED ARTICLES

Recent Comments