आलमगीर हुसैन@फरक्का
फरक्का। मुर्शिदाबाद जिले के शमशेरगंज थाना की पुलिस को जाली नोटों के धंधे के खिलाफ कार्रवाई में बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष के नेतृत्व में पुलिस ने पांच-पांच सौ की जाली नोटों की बंडल के साथ एक फर्जी रिपोर्टर को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने यह कार्रवाई गुरुवार की शाम गुप्त सूचना मिलने के बाद की है। फर्जी रिपोर्टर के पास से पांच सौ रुपए के चार-चार बंडल बरामद हुए हैं। गिरफ्तार व्यक्ति का नाम विश्वजीत विश्वास बताया गया है। वह मुर्शिदाबाद जिले के ही लालबाग मोतीझील का रहने वाला है। पुलिस ने उसे धुलियान के कला बागान से गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसे जंगीपुर की अदालत में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। शमशेरगंज थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष ने बताया कि गुरुवार की शाम जब धुलियान कला बागान फ्री गंगा घाट होकर मालदा जिला की ओर जा रहे थे उसी दरमियान गुप्त सूचना मिली कि एक युवक फर्जी रिपोर्टर बनकर जाली नोट लेकर कहीं खपाने जा रहा है। इसी सूचना पर मामले के सत्यापन के लिए एक टीम बनाई गई। इसके बाद गठित टीम सूचना के आधार पर धुलियान कला बागान पहुंची। जहां पर एक युवक को संदिग्ध स्थिति में देखा गया। थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष ने बताया कि युवक को पकड़ कर जब पूछताछ किया गया तो उनके हाव-भाव संदिग्ध लगा। इसके बाद पूछताछ में युवक ने खुद को रिपोर्टर बताया। लेकिन पता चला कि वह फर्जी रिपोर्टर बनकर घूम रहा था। इसी दरमियान युवक के पास मौजूद थैला की तलाशी ली गई। थैला की तलाशी लेने पर अचंभित रह गए। थाना प्रभारी ने बताया कि थैला में 2 लाख के जाली नोट बरामद हुए। उन्होंने बताया कि बरामद जाली नोटों में चार बंडल में सभी पांच-पांच सौ के नोट शामिल थे। इसके बाद उसे गिरफ्तार कर थाना लाया गया। गिरफ्तार युवक से बरामद जाली नोटों के बारे में पूछताछ किया गया है। पुलिस यह पता लगा रही है कि युवक जाली नोट कहां से लेकर आया और कहां खपाने वाला था। इस जाली नोट तस्करी के धंधे में और कौन-कौन से लोग शामिल हैं, इसका पता लगाया जा रहा है। इसका मास्टरमाइंड कौन है पुलिस इसका भी पता लग रही है। पूरे मामले की गंभीरता से तफ्तीश की जा रही है। ताकि जाली नोटों के कारोबार में शामिल लोगों को कानून का सबक सिखाया जा सके। थाना प्रभारी शिव प्रसाद घोष ने कहा कि किसी भी हालत में जाली नोट जैसे गैर कानूनी धंधों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इसमें जो भी लोग शामिल पाए जाएंगे, उन्हें जेल भेजा जाएगा।
